Home Bihar Bhojpur News : 10th की सेकेंड टॉपर को किया गया सम्मानित, भोजपुर के 7 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह

Bhojpur News : 10th की सेकेंड टॉपर को किया गया सम्मानित, भोजपुर के 7 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह

0
Bhojpur News : 10th की सेकेंड टॉपर को किया गया सम्मानित, भोजपुर के 7 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह

[ad_1]

रिपोर्ट-गौरव कुमार

भोजपुर. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में भोजपुर का डंका का राज्य में बजने के बाद अब यहां के छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है. कई निजी कोचिंग संस्थान और स्थानीय लोग छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ा रहे बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में भोजपुर से टॉप 10 में 7 छात्र और छात्रा शामिल हैं.

नम्रता कुमारी को किया सम्मानित

मैट्रिक परीक्षा की स्टेट सेकंड टॉपर और नम्रता कुमारी को सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य पंडित गंगाधर पांडे भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि नम्रता कुमारी को 486 अंक मिले है. बिहार स्टेट टॉपर के दूसरे नंबर पर कोचिंग सेंटर द्वारा कोचिंग पढ़ाने वाली और टॉपर स्टूडेंट को अंगवस्त्र व गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया. जिपं सदस्य पंडित गंगाधर पांडे टॉपर नम्रता व उसके माता-पिता को भी सम्मानित किये. उन्होंने कहा कि यही छात्र-छात्राएं भविष्य के धरोहर हैं जिनके द्वारा देश व समाज को दिशा देने का कार्य किया जाएगा.

11 हजार नकद राशि भी दिया

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में दीपिका गुप्ता, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी शामिल है. इसी दौरान बिहिया प्रखंड स्थित रुद्रा नगर पंचायत के बनाही गांव में भी किसान की पुत्री तथा मैट्रिक परीक्षा की स्टेट टॉपर नम्रता कुमारी को पंचायत के मुखिया संजय रजक ने 11 हजार नगद राशि दे कर सम्मानित किए.

इस दौरान मुखिया ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे की पढ़ाई करने की उम्मीद जताते हुए सहयोग करने का संकल्प जताया. मुखिया ने कहा कि पंचायत की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में जो परिणाम दिया इससे पंचायत ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है.मुझे इस बात अभीमान है कि मेरे कार्यकाल में यह गौरव मुझे प्राप्त हुआ.

टैग: Bhojpur news, बिहार के समाचार, शिक्षा समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here