Home Bihar Bhojpur News: शहर का कचरा ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा डंप, लोगों की बढ़ी परेशानी, DM ने कही ये बात

Bhojpur News: शहर का कचरा ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा डंप, लोगों की बढ़ी परेशानी, DM ने कही ये बात

0
Bhojpur News: शहर का कचरा ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा डंप, लोगों की बढ़ी परेशानी, DM ने कही ये बात

[ad_1]

रिपोर्ट-आलोक कुमार भारती

भोजपुर: एक तरफ आरा नगर निगम शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छ आरा सुंदर आरा का नारा दे रही है. वहीं दूसरी तरफ आरा शहर के कचरा को इकट्ठा कर ग्रामीण इलाकों में फेंका जा रहा है. जिले के बहियारा हाता में आरा शहर का कचरा डंप किए जाने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बहियारा-चांदी पथ पर बहियारा हाता में नगर निगम द्वारा कचरा का भंडारण करने से स्थानीय ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीण फूलमती देवी, सुनैना देवी ने बताया कि करीब 6 महीने से बहियारा हाता में कचरा डंप किये जाने के कारण गंदगी व बदबू से हम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

अखिलेश मिश्रा, निर्भय सिंह, सतीश सिंह सहित अन्य ने बताया कि कचरा डंप किये जाने के कारण बहियारा, फरहंगपुर गांव में कीट पतंगों का प्रकोप बढ़ गया. जिससे खाना बनाते और खाते समय मक्खियां खाने में गिर जाती है. जिससे बीमारी का भय सताने लगा है. जिले के अधिकारी शहर को साफ रखने के लिए गांव को गंदा कर रहे हैं. यहां स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बहियारा हाता मे फेंके गएं कचरे में एक नवजात का शवभी मिला है . जिस शव को कुत्ते लेकर गांव में पहुंच जा रहे हैं. जिससे चारों तरफ गंदगी व बदबू फैल रहा है. जब तक बहियारा हाता में कचरा डंप बंद नहीं होगा तब तक हमलोगों की समस्या बनी रहेगी.

चयनित स्थल पर ही किया जाएगा कचरा डंप
आरा नगर निगम के नगर प्रबंधक ओमप्रकाश के अनुसार बहियारा हाता में आरा से प्रतिदिन 120 टन सूखा व गीला कचरा फेंका जाता है. जिसके लिए 70 कचरा ढोने वाली गाड़ी धरहरा, जमीरा, चांदी होते हुए बहियारा पहुंचती है. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद अभी कुछ दिनों से कचरा का डंप होना बंद है. ग्रामीणों ने नगर प्रबंधक को बताया कि गीला व सूखा कचरा अलग-अलग फेंकने के बजाय यहीं डंप किया जाता है. कचरे के दुर्गंध से आस-पास के गांवों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग बीमारियों की आशंका और महामारी के भय से चिंतित है. वहीं भोजपुर के डीएम ने कहा है कि नगर निगम क्षेत्र के कचरे के भंडारण के लिए चयनित स्थल बहियारा हाता में असामाजिक तत्वों की ओर से रोक लगाने और जबरन कचरा गिराने से रोकने की खबरें या रहीं है उन पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.

टैग: Bhojpur news, बिहार के समाचार, कूड़ा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here