[ad_1]
Bihar News: भोजपुर के कृष्णगढ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव मे सोमवार की देर रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कृष्णगढ थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया था। अब इस कांड का पूरा खुलासा हो गया है।
हाइलाइट्स
- शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पति ने की हत्या
- बनारस से मिलने आना भारी पड़ा प्रेमी को
- प्रेमी की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या
- पुलिस ने कर दिया मामले का खुलासा 4 लोग हुए गिरफ्तार
चंदन हत्याकांड का खुलासा
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह बताया की शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी दया शंकर तिवारी का पुत्र चंदन तिवारी सोमवार की आधी रात सोहरा गांव पहुंचा था। यहां वो अपनी शादीशुदा प्रेमिका रूबी से मिलने आया था। इसी दौरान रूबी के पति और घरवालों ने उसे देख लिया। चंदन ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की। लेकिन नीचे गिरकर वो घायल हो गया। इसके बाद रूबी के पति और उसके घरवालों ने पीट कर उसे मार डाला। इस कांड में महिला की भूमिका कहीं ना कहीं चंदन को अपने ससुराल तक बुलाने की है ।
Ara News: भोजपुर में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, देखिए वीडियो
2018 में हुई थी प्रेमिका की शादी
शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी गुलाब पासवान की पुत्री रूबी देवी की शादी साल 2018 में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के राजू पासवान से हुई थी। लेकिन रूबी और चंदन की प्रेम कहानी इससे पहले से ही चल रही थी। रूबी की शादी के बाद भी दोनों का अफेयर चलता रहा। इसी वजग से चंदन की हत्या की गई। मृतक चंदन के ललाट, हाथ, पैर और पीठ पर लाल-काले पड़े जख्मों के निशान पाए गए। मृतक चंदन उत्तर प्रदेश के बनारस में रहता था।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
[ad_2]
Source link