
[ad_1]
अपनी बहन की इस हरकत से भाई मनीष काफी नाराज रहता था। मनीष ने कसम खाई थी कि जबतक उसकी बहन घर में रहेगी तबतक वो घर नहीं आएगा। उसके बाद मनीष नौकरी चलने बेंगलुरू चला गया। इधर दुर्गा मटियारा डीह गांव के एक युवक से अवैध संबंध में बंध गईं। इसके बाद गांव में मनीष की किरकिरी होने लगी। उसके बाद मनीष ने कसम खाई की जिंदा दुर्गा रहेगी या फिर वो खुद। प्रतिशोध की भावना से मनीष बेंगलुरू से होली के समय गांव आया था। घटना को अंजाम देने के लिए समय का इतंजार किया। समय देख आरोपी भाई मनीष ने 2 अप्रैल की रात दुर्गा के सिर में गोली मार कर उसकी हत्या दी।
आरोपी भाई गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि मटियारा गांव के एक महिला की हत्याकर उसका शव फेंक दिया गया। इसके बाद गीधा ओपी में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम ने मोबाइल नंबर के आधार पर तकनीकी अनुसंधान कर हत्याकांड के आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतिका दुर्गा कुमारी का भाई है। आरोपी ने मृतका के अवैध संबंध के खिलाफ में हत्या की है।
[ad_2]
Source link