Home Bihar Bhojpur News : गांव और खेत के बीच नवनिर्मित टोल प्लाजा बना मुसीबत, आरा के लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की यह मांग

Bhojpur News : गांव और खेत के बीच नवनिर्मित टोल प्लाजा बना मुसीबत, आरा के लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की यह मांग

0
Bhojpur News : गांव और खेत के बीच नवनिर्मित टोल प्लाजा बना मुसीबत, आरा के लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की यह मांग

[ad_1]

रिपोर्ट-गौरव सिंह

भोजपुर.बिहार के आरा में पहली बार NHAI के द्वारा टोल प्लाजा की शुरुआत हुई है. ये टोल प्लाजा आरा के कुल्हड़िया गांव के समीप एनएच-922 पर लगाया गया है. इस टोल प्लाजा से भारत सरकार को काफी राजस्व आने की उम्मीद है लेकिन दूसरी तरफ कुल्हड़िया गांव के हजारों की संख्या में ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. टोल प्लाजा शुरू होने के साथ ही कुल्हड़िया गांव के लोगों के सामने समस्याओं की झड़ी लग चुकी है. आगे समस्या से अवगत कराते है पहले जान ले इस टोल प्लाजा की वजह से यात्रियों के जेब पर कितना असर पड़ने वाला है.

क्या कहते है ग्रामीण
बता दें कि टोल प्लाजा कुल्हड़िया गांव के पास बनाया गया है. ये गांव इतना बड़ा है कि कुल्हड़िया खुद ही एक पंचायत है. इस पंचायत में सिर्फ एक गांव आता है कुल्हड़िया. मतलब की चार या पांच गांव के आबादी के बराबर कुल्हड़िया गांव है. इस गांव के लोगों का कहना है कि NHAI के द्वारा ग्रामीणों के लिए अंडर पास की व्यवस्था नहीं की गई है.

इस वजह से गांव के लोगों को अगर सड़क के इस पार से उस पार भी जाना पड़ता है तो टोल देना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि रोड के एक साइड में गांव है और दूसरे साइड में खेत. किसान को खेत में जाने के लिए भी फोर लेन को पार करना पड़ता है. जिसके वजह से किसानों की दुर्घटना की आशंका ज्यादा बनी रहती है.

गांव के बीच से गुजरती है सैकड़ों गाड़िया
पटना से आने के क्रम में टोल पल्जा के ठीक पहले कुल्हड़िया गांव में जाने का रास्ता है. ये रास्ता कुल्हड़िया गांव के बीच से गुजरते हुए टोल को पार कर सक्कड़ी मोड़ के पास निकलती है. अब समस्या ये है कि टोल बचाने के लिए गांव के बीच से यात्री घुस जाते हैं. इसमें पिकअप,टेम्पो,कार सभी गाड़िया जाती है. जिस वजह से कुल्हड़िया गांव की शांति तो भंग हुई ही है गांव में सड़क दुर्घटना की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

कई बार ग्रामीणों ने दिया है आवेदन
इस दौरान न्यूज 18 लोकल से अपनी समस्या बताते हुए कुल्हड़िया के उप मुखिया और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जब एनएच-922 का निर्माण हो रहा था, तब से ही हमलोग अंडर पास बनाने के लिए कई बार आवेदन जिला प्रसाशन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी दिए. लेकिन सड़क निर्माण भी हो गया टोल प्लाजा भी बन गया. पर ग्रामीण और किसानों के लिए इस पार से उस पार जाने के लिए अंडर पास का निर्माण नहींं कराया गया.

कितना है गाड़ियों का टैक्स
टोल प्लाजा से गुजरने वाली अलग-अलग गाड़ियों से अलग-अलग टोल वसूला जायेगा. कार,जीप,वैन और अन्य हल्के वाहनों से 100 रुपये लिये जायेंगे. तो वहीं, मिनी बस और हल्के तथा छोटे कॉमर्शियल वाहनों से 160 रुपये, दो एक्सेल वाले बस और ट्रक से 340 रुपये, तीन एक्सेल वाले व्यावसायिक वाहनों से 370 रुपये और चार से छह एक्सेल वाले बड़े और भारी वाहनों से 530 रुपये की दर से शुल्क लिया जायेगा. आपको बताते चलें कि,टोल प्लाजा पर सात और उससे अधिक एक्सेल वाले भारी और ओवरसाइज वाहनों से 645 रुपये टोल वसूला जायेगा.

लोकल के लिए ये है सुविधा
टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे के वाहनों के लिए 330 रुपये का मासिक पास बनेगा, जो महीने की आखिरी तारीख तक मान्य होगा. इसके लिए वाहन मालिकों को गाड़ी की आरसी और पहचान पत्र देना होगा.

टैग: Bhojpur news, बिहार के समाचार, टोल प्लाजा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here