
[ad_1]
रंजीत राम, पीड़िता और उसके परिजनों से शादी के नाम पर पैसा लेता था। काफी दिनों के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ युवक से शादी करने को कहा तो युवक इनकार कर दिया। इससे तंग आकर युवती ने बीती रात खाना खाया और फिर अपने कमरे में सोने गई। जब पूरा परिवार सो गया तो युवती ने कमरे की छत में लगे पंखे में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। सुबह घरवालों की घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।
मृतका की मां ने दर्ज कराया मामला
वहीं दूसरी तरफ मृतिका की मां चंद्रमा देवी ने रंजीत कुमार पिता हरेंद्र राम दिघवरा छपरा को नामजद करते हुए कहा कि उस लड़के ने मेरी बेटी को हत्या करने के लिए उकसाया था। घटना के एक दिन पहले भी युवक से मेरी लड़की की बात हुई थी। फिलहाल पुलिस मृतिका की मां के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं घटना के संदर्भ में सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की छानबीन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link