Home Bihar Bhojpur: खुले में जल रहा कूड़ा, धुएं ने मुश्किल किया लोगों का जीना

Bhojpur: खुले में जल रहा कूड़ा, धुएं ने मुश्किल किया लोगों का जीना

0
Bhojpur: खुले में जल रहा कूड़ा, धुएं ने मुश्किल किया लोगों का जीना

[ad_1]

रिपोर्ट- आलोक कुमार भारती

भोजपुर. बिहार की हवा इनदिनों जहरीली होती जा रही है. इसे लेकर चिंता तो व्यक्त की जा रही है, लेकिन हवा को जहरीला होने से बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर आए दिन कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है, तो वहीं दूसरी ओर जिले के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर धनुपरा के समीप सड़क किनारे आबादी वाले इलाके में कूड़ा डंप किए जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.न्यूज18 नं

सड़क किनारे कचरा फेंकने से उससे निकलने वाले दुर्गंध से लोग परेशान हैं. आरा नगर निगम द्वारा शहर के आसपास के इलाकों में कचरा को डंप कर उसमें आग लगा दिया जा रहा है. इससे वायु प्रदूषण बढ़ते जा रहा है. आसपास से गुजरने वाले बाइक सवार परेशान होते हैं सो अलग. यहीं नहीं, फेंके गए कचरे से फैलने वाले दुर्गंध के कारण पास से आने-जाने वाले लोग दिनभर परेशान रहते हैं. शहर की सफाई से निकले कचरे को भी शहर से बाहर सड़क के किनारे फेंक कर आग लगा दिया जा रहा है.

कचरे में आग लगा देने से निकलता है जहरीला धुआं

कचरों के ढेर में लगी आग से निकल रहा जहरीला धुआं वातावरण को प्रदूषित कर रहा है. इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इस कारण भोजपुर की हवा भी अब जहरीली हो गई है. हालांकि नगर निगम द्वारा गीले कचरे से जैविक खाद बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है, बावजूद इसके अन्य सूखे कचरे को नगर निगम की गाड़ियां सड़क किनारे फेंक देती है. जिसमें निगम कर्मी आग लगा देते हैं. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आरा निवासी राहगीर विष्णु देव उपाध्याय ने न्यूज़18 लोकल से बातचीत के दौरान कहा कि सड़क किनारे कचरा फेंक उसमें आग लगा देना कहीं से सही नहीं है. मुझ जैसे हजारों बाइक सवारों को सड़क पर चलने में काफी दिक्कत होती है.

बंद गाड़ियों में घूमते हैं साहब, उन्हें क्या दिक्कत

लोग कहते हैं कि नगर निगम के अधिकारी तो बंद गाड़ियों में चलते हैं, पर हमें तो सड़क पर चलना होता है. कचरे से इतनी बदबू आती है कि लोग मुंह ढंककर आते-जाते हैं. इस पर नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम द्वारा कब इसपर रोक लगाई जायेगी.

टैग: Bhojpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here