[ad_1]
रिपोर्ट- विकास कुमार सिंह
पटना. बिहार के भागलपुर जिले में बीती रात हुए बम ब्लास्ट मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली है. उन्होंने भागलपुर ब्लास्ट पर दुख जताया और सीएम नीतीश कुमार से बात कर हर संभव करने का भरोसा भी दिया है. बता दें, भागलपुर बम ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 14 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजबली चक में देर रात एक घर में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मकान जमींदोज हो गए.
बता दें, धमाके से तकरीबन एक किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, जबकि धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए. धमाके से आसपास के मकान में लगे खिड़की की कांच सड़क पर बिखर गए.
पहले भी हुआ था इस मकान में धमाका
बताया जाता है कि जिस मकान में धमाका हुआ है उस मकान में इससे पूर्व भी साल 2003, 2008 और 2018 में धमाका हो चुका है जबकि 2008 में हुए धमाके में 4 लोगों की जान गई थी. बता दें, मकान में रह रहे लोग पटाखा कारोबारी हैं. विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने तेज झटके वाले भूकंप के झटके महसूस किए. घरों में कंपन महसूस करते ही लोग-बाग घरों से बाहर निकल भूकंप के बारे में जानकारी लेने लगे.
मौके पर पहुंचे DIG, DM और SP
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर मलबे से घायलों को निकालकर कई लोगों की जान बचाई. सूचना मिलते ही रेंज डीआईजी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी, सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान, बाबूराम कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस बम धमाके की वजह से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. लोग धमाके की गूंज की बाद से डरे हुए हैं.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: बड़ा धमाका, पीएम मोदी
[ad_2]
Source link