[ad_1]
चाकू मारकर युवक की हत्या
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
भागलपुर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का ज़रा भी भय नहीं है। बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला जीरोमाइल औद्योगिक थाना क्षेत्र के मीराचक का है, जहां बदमाशों ने देर रात एनएच-80 पर एक युवक की तेज धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान मीराचक निवासी मुन्ना मंडल के पुत्र अक्षय मंडल के रूप में हुई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अक्षय होली के बाद नवगछिया अपनी भाभी को लाने जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपी पास के ही पारो मंडल, मुनीलाल मंडल, सनिचर मंडल, गोकली मंडल ने मिलकर धारदार हथियार से अक्षय पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है की पारो मंडल और उनके सहयोगियों ने रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। वहीं, मृतक की मां रंजू देवी ने बताया की चारों आरोपी भाई हैं और उन्होंने उसके पुत्र की हत्या की है।
पिता की भी की गई थी हत्या
उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह पूर्व उक्त आरोपियों ने रंजिश के तहत इसी तरह से अक्षय के पिता मुन्ना मंडल की भी हत्या की थी तभी से दोनों गुटों में विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है पिता की हत्या से बाद अक्षय का पारो और मुनिलाल के बीच मारपीट हुई थी। जिसके कारण अक्षय जेल भी गया था। हाल ही में जेल से निकलने के पश्चात आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
चाकू, छुरे और रॉड से किया हमला
गुरुवार की रात जब अक्षय घर से बहार अपनी भाभी के मायके जाने को निकला तभी मिराचक बागीचे के समीप उसकी हत्या कर दी गई। बदमाशों ने हत्या में चाकू, छुरे और रॉड का प्रयोग किया है। जिसके निशान मृतक अक्षय के चेहरे व शरीर पर है। वहीं, ग्रामीणों ने सड़क पर अक्षय लहूलुहान देख घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जीरोमाइल पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में पारो मंडल और मुनिलाल के मंडल अलावा एक अन्य आरोपी के गिरफ्तार होने की बात सामने आ रही है। चौथा आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही और चौथे आरोपी की तलाश कर हत्या के कारण का पता लगा रही है।
[ad_2]
Source link