Home Bihar Bhagalpur: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, लोगों ने कहा- जगह नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे

Bhagalpur: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, लोगों ने कहा- जगह नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे

0
Bhagalpur: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, लोगों ने कहा- जगह नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे

[ad_1]

प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल

प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भागलपुर के नगर निगम परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लाई गई है, जिसको लेकर शुक्रवार को निगम में घमासान मच गया। निगम परिसर में जिस जगह पर प्रतिमा रखी गई है, वहां भवन निर्माण का कार्य होना है। इस वजह से नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने वहां से प्रतिमा हटाने का आदेश दिया।

बताया जा रहा है कि प्रतिमा आज दिन के वक्त आने वाली थी, जबकि लोगों ने उसे निगम परिसर के भीतर रात 12 बजे के करीब लाकर रख दिया। वहीं, शुक्रवार सुबह नगर आयुक्त के आने के बाद उन्होंने प्रतिमा इस प्रकार बाहर रखने का कारण पूछा तो सभी की बोलती बंद हो गई। उसके बाद नगर आयुक्त ने प्रतिमा को अशोक सभागार में फिलहाल रखने के लिए आदेश दे दिया।

दलित समुदाय में गुस्सा…

वहीं, नगर आयुक्त के इस आदेश से प्रतिमा निर्माण समिति और दलित समुदाय के लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए नगर आयुक्त को बाबा साहब की प्रतिमा के लिए जगह सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं और उनके लिए यह भावनात्मक विषय है। अगर निगम परिसर के भीतर उन्हें जगह नहीं मिली तो वे लोग आंदोलन करेंगे। इसको लेकर प्रतिमा निर्माण समिति नगर निगम पहुंची, लेकिन नगर आयुक्त से बातचीत नहीं हो पाई है।

वहीं, समिति का कहना है कि अगर प्रतिमा को सही स्थान नहीं दिया गया तो वे लोग आंदोलन करेंगे। लोगों ने बीजेपी कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष कुमार के समक्ष अपनी बातों को रखा और वह लोग नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे। हालांकि, उस वक्त नगर आयुक्त अपने दफ्तर में नहीं थे। वहीं, सीटी मैनेजर ने प्रतिमा को फ़िलहाल उसी जगह रखने को कहा है, जबकि नगर आयुक्त के निर्णय के बाद ही पूरी बात सामने आ पाएगी। फिलहाल, निगम में कार्यरत एक गार्ड को सस्पेंड किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here