Home Bihar Bhagalpur: पिटाई से नाराज ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर, सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग, घंटों बाधित रहा यातायात

Bhagalpur: पिटाई से नाराज ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर, सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग, घंटों बाधित रहा यातायात

0
Bhagalpur: पिटाई से नाराज ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर, सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग, घंटों बाधित रहा यातायात

[ad_1]

प्रदर्शनकारी ई-रिक्शा चालकों को समझाते पुलिसकर्मी

प्रदर्शनकारी ई-रिक्शा चालकों को समझाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के भागलपुर में पुलिसकर्मी द्वारा ई-रिक्शा चालक की पिटाई से नाराज चालकों ने सड़क जाम कर दी। सुबह से ही ई-रिक्शा यूनियन की बैठक के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में ई-रिक्शा चालक काम का बहिष्कार कर रहे हैं। वे सवारी ले जाने वाले चालकों को काम करने से मना कर रहे हैं।

एसआई की पिटाई से ई-रिक्शा चालक का टूटा था हाथ

दरअसल, बीते दिन मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरा चौक के पास ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे दरोगा ने वर्दी का रौब दिखाते हुए ई-रिक्शा चालक की लाठी से पिटाई कर दी थी। पिटाई से उसका हाथ टूट गया था। इसको लेकर ऑटो चालक संघ की ओर से हड़ताल करने की बात सामने आई। वहीं, कई जगहों पर तो ई-रिक्शा चालकों ने उग्र रूप से प्रदर्शन भी किया।

‘ई-रिक्शा चालक संघ पुलिस का दुर्व्यवहार बरदाश्त नहीं करेगा’

चक्का जाम कर रहे ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि उनके सहयोगी के साथ पुलिसकर्मी द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में वे लोग प्रर्दशन कर रहे हैं। आमतौर पर सड़कों पर कई गाड़ियां चलती हैं, लेकिन पुलिसवालों का शिकार अक्सर ई-रिक्शा वाले ही बनते हैं। मजलूमों पर पुलिस का यह दुर्व्यहार ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन बरदाश्त नहीं करेगा।

संघ ने की आरोपी एसआई पर कार्रवाई की मांग

उन्होनें कहा कि जब कभी भी किसी ई-रिक्शा चालक से गलती होती है तो उससे चौराहों पर मारपीट और गाली-गलौज की जाती है। वहीं, हड़ताल के दौरान कचहरी चौक पर भी ई-रिक्शा चालकों का जमावड़ा लग गया। देखते ही देखते उन्होंने सड़क जाम कर दी। हंगामा बढ़ता देख यातायात प्रभारी ब्रजेश कुमार ने अक्रोशित ई-रिक्शा चालकों को घंटों समझाने का प्रयास किया। लेकिन चालक उक्त आरोपी सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। वहीं, इस दौरान उन्होंने कई ई-रिक्शा रोक कर सवारियों को भी उतार दिया।

ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबी हटाओ, लेकिन पुलिस का यह रवैया गरीबों को ही हटाने का है। मौके पर कई टोटो चालक मौजूद रहे और पुलिस पर अभिलंब कार्यवाही की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here