[ad_1]
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का आरोप, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
मिली जानकारी के मुताबकि, घटना बलथर थाना क्षेत्र आर्जानगर गांव की है। बताया जा रहा है कि आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था। तभी सिकटा बीडीओ व पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने पर लेकर चली आई। ग्रामीणों का आरोप है कि थाने पर लेकर आई पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद युवक की थाने परिसर में ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मौके पर पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया।
मौके पर पहुंची बेतिया एसपी, एसडीपीओ नरकटियागंज सहित कई थाने की पुलिस
ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। ग्रामीण थाना की जीप पर शव रख ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। बेतिया बलथर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। मृतक की पहचान अनिरुद्ध यादव आर्जानगर गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल पर लगभग आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हैं। बेतिया एसपी, एसडीपीओ नरकटियागंज, एसडीपीओ बेतिया समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है और थाने में तोड़फोड़ मचा रखी है। थाने पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं है। सभी अपनी जान बचाकर भाग गए।
थाने के बाहर हंगामा करते ग्रामीण
[ad_2]
Source link