
[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र से एक भयावह मामला सामने आया है। सगरौवा पंचायत के बलिरामपुर गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान से छह महीने पहले दफनाए गए शवों के हिस्से गायब हैं। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। दरअसल, बुधवार को सगरौवा निवासी शेख इस्लाम की पत्नी रहीमा खातून के शव का सर और शेख इजहार की नवजात बच्ची का शव गायब पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ग्रामीण खेतों की ओर गए थे। इस दौरान उनकी नजर सड़क से सटे कब्रिस्तान में खुदी हुई दो कब्रों पर पड़ी। ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो एक कब्र से महिला के शव से सिर और दूसरी कब्र से पूरा शव ही गायब दिखा। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही सगरौवा, महुअवा, बलिरामपुर, मर्जदवा और परसा आदि गांवों के लोग कब्रिस्तान पहुंच गए।
[ad_2]
Source link