Home Bihar Begusarai Road Accident: बेगूसराय में दो हादसों में तीन लोगों की गई जान, 3 लोग जख्मी

Begusarai Road Accident: बेगूसराय में दो हादसों में तीन लोगों की गई जान, 3 लोग जख्मी

0
Begusarai Road Accident: बेगूसराय में दो हादसों में तीन लोगों की गई जान, 3 लोग जख्मी

[ad_1]

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रविवार का दिन काला दिन के रूप में साबित हुआ। यहां पर दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 3 लोग जख्मी हो गए। तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर बेगूसराय के रहने वाले तीन दोस्तों की मौत कटिहार में सड़क हादसे में हो गई। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल, बेगूसराय में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक और बच्ची की मौत हो गई। जबकी इस हादसे में एक महिला और बच्ची घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मंझौल ओपी क्षेत्र के मंझौल के पास एसएच 55 पर आरसीएस कॉलेज के समीप की है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी विपिन राय के लगभग 22 वर्षीय पुत्र नारायण राय उर्फ आदर्श कुमार उसे अपने घर से मंझौल गया था। बताया जा रहा है एक महिला दो बच्चियों के साथ उसके बाइक पर सवार होकर अपने मृत पिता की देखने के लिए मोहनपुर गांव जा रही थी। इस दौरान मंझौल के पास स्पाकियों ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर में बाइक पर सवार आर्दश कुमार और 5 साल के परि कुमार की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मंझौल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार दलबल सहित पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। घटना के बाद एस एच पर अफरा तफरी मच गई और कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने एसएच 55 भी जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई एक युवक की मौत एक जख्मी

बेगूसराय में तेज रफ्तार बाइक सवार कुत्ते को बचाने के क्रम में सड़क किनारे पोल से टकरा गया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बाजार की है। बताया जाता है कि मुनीम कुमार अपने दोस्त कृष्ण कुमार के साथ लाखों थाना क्षेत्र के मेनका गांव अपने बहन के पास गया था। घर लौटने के क्रम में बलिया बाजार स्थित भूतनाथ मंदिर के पास कुत्ते को बचाने के क्रम में पोल से टकरा गया। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बलिया पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल भेज दिया। जहां मुनीम कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सलेमा देहरा निवासी सौदागर यादव का 22 वर्षीय पुत्र मुनीम कुमार था जबकि घायल वरुण यादव का 23 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार है, फिलहाल घायल का इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कटिहार में स्कॉर्पियो और वाहन में टक्कर से तीन की मौत

बेगूसराय के लोगों के लिए रविवार का दिन काला दिन साबित हुआ, जब बेगूसराय के रहने वाले तीन दोस्त स्कॉर्पियो से शनिवार की देर रात घूमने के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे। तभी कटिहार जिले में एनएच 31 पर स्कॉर्पियो और बड़े वाहन की भीषण टक्कर हो गई इसमें स्कॉर्पियो पर सवार तीन दोस्तों की मौत घटनास्थल पर हो गई। तीनों दोस्त वाहन खरीदने के बाद घूमने के लिए जा रहे थे, तभी दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here