
[ad_1]
रिपोर्ट: नीरज सिंह
बेगूसराय: समाज कल्याण विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए छोटे बच्चों को पोषण, स्वास्थ और शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. बेगूसराय की बात की जाए तो 3, 356 आंगनबाड़ी केंद्र यहां संचालित हो रहे हैं. लेकिन इन आंगनबाड़ी केंद्रों से लगातार खामियों की शिकायत मिल रही है. इन शिकायतों को दूर करने के लिए आईसीडीएस ने निगरानी करने का फैसला लिया है. अब जिले के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकारी पहुंचकर खामियों की जांच करेंगे. इसी कड़ी में 20 दिसंबर को दौसा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकारी समस्या से रूबरू होंगे और अभिभावकों से बातचीत कर उनकी राय जानेंगे. बता दें कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं से जुडे़ कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं.
ऐसे होगी केंद्रों की जांच
आईसीडीएस के डीपीओ सुगंधा शर्मा ने बताया कि जिले में संचालित 3,356 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 दिसंबर को सामाजिक अंकेक्षण कार्य निर्धारित किया गया है. जिसमें बच्चों की उपस्थिति और पोषण सहित संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत की जांच पड़ताल की जाएगी. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के खुलने व बंद होने की स्थिति, केन्द्र में शिक्षा तथा सर्वांगीण विकास के लिए प्रारंभिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी.
आप भी कर सकते हैं शिकायत
बिक्रमपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जब न्यूज 18 लोकल की टीम ने जायजा लिया तो अभिभावकों ने कई समस्याएं बताईं.जयकिशोर पासवान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र हमेशा बंद ही रहता है. बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता भी नहीं मिलती है. अधिकारी यदि आते हैं तो इसकी शिकायत जरूर करेंगे. वहीं कोरजाना के रमेश सिंह ने बताया प्रशासनिक अधिकारी कोई निरीक्षण नहीं करते हैं. जिसके चलते सरकारी योजनाओं के लाभ से बच्चों को वंचित रहना पड़ता है.
ऊपर तक जाएगी जांच रिपोर्ट
आईसीडीएस डीपीओ सुगंधा शर्मा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण को लेकर टीम के द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी. आईसीडीएस की छह सेवाओं और पांच उद्देश्यों की प्राप्ति को लेकर जांच कराने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का सर्वांगीण विकास, जन्म और मृत्यु दर में कमी, कुपोषण को दूर भगाना, दुबलापन बौनापन में सुधार , मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य भी यह जांच महत्वपूर्ण होगी. जांच के दौरान आप भी अपनी शिकायतें या सुझाव निगरानी टीम को दे सकते हैं. आपके इस शिकायत और सुझाव को दर्ज कर बड़े अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Begusarai news, बिहार की ताजा खबर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
प्रथम प्रकाशित : 18 दिसंबर, 2022, शाम 4:27 बजे IST
[ad_2]
Source link