[ad_1]
बेगूसराय में पुलिस से हाथापाई
दरअसल उत्पाद विभाग की टीम मुफस्सिल थाना के हरदिया गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में जमकर हाथापाई भी हुई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर धरपकड़ के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच हाथापाई हो रही है। इस दौरान भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा तो थोड़ी देर के पुलिस माहौल देख पीछे हट गई। जब उपद्रव बढ़ने लगा तो पुलिस ने एक उत्पाती युवक पर लाठी चलाई। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। ऐसे में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग पथराव की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पहचान की जा रही है और सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link