Home Bihar Begusarai News: बेगूसराय के लोग अब सुन सकेंगे विविध भारती के जरिए सदाबहार गाने, जानिए क्या है तैयारी

Begusarai News: बेगूसराय के लोग अब सुन सकेंगे विविध भारती के जरिए सदाबहार गाने, जानिए क्या है तैयारी

0
Begusarai News: बेगूसराय के लोग अब सुन सकेंगे विविध भारती के जरिए सदाबहार गाने, जानिए क्या है तैयारी

[ad_1]

रिपोर्ट: नीरज सिंह

बेगूसराय: नमस्कार, ये विविध भारती है. आकाशवाणी की मनोरंजन सेवा. रेडियो पर यह आवाज सुनते ही आपको सदाबहार भूले बिसरे गीत की याद ताजा कर देती है. बिहार के पटना सहित अन्य शहरों की तरह बेगूसराय में भी रेडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट के माध्यम से लोगों को विविध भारती का सीधा प्रसारण सुनने को मिलेगा. अब आपकी इसी याद को ताजा करने के लिए बेगूसराय के आकाशवाणी कार्यालय में विविध भारती 100.1 मेगा हर्टज़ पर ट्रायल शुरू करने वाली है. जिसके बाद विविध भारती के माध्यम से लोग सदाबहार गाने, हर घंटे न्यूज बुलेटिन सुन सकेंगे.

5 किमी रेडियस के लोगों को मिलेगी सुविधा
बेगूसराय के आकाशवाणी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दूरदर्शन कार्यालय को ही आकाशवाणी कार्यालय बनाया गया है. विविध भारती के संचालन को लेकर इसी में सर्वर रूम बनाया गया है. विविध भारती के एयर एफएम बैंड का ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक शहर के 5 किलो मीटर रेडियस में इसका प्रसारण भी किया गया है. 100.1 मेगा हर्टज पर एफएम की सुविधा दी गई है. हालांकि अभी ट्राई चलने के कारण इसमें कहीं-कहीं खामियों की नजर आ रही है. जिसका टीम के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

बेगूसराय में 100 वाट का बना सर्वर रूम
जिले के दूरदर्शन केंद्र को जहां आकाशवाणी केंद्र बनाया गया है. वहीं इस बनाए गए आकाशवाणी केंद्र में एफएम प्रसारण के लिए 100 वाट का सर्वर रूम बनाया गया है. जिसके तहत शहर के चारो दिशाओं में 5 किलोमीटर के रेडियस में एफएम का ट्रायल प्रसारण किया जा रहा है. शहर में रहने वाले लगभग 5 लाख लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. कर्मीनीरज कुमार ने बताया कि जिले के पहले दूरदर्शन सह वर्तमान के आकाशवाणी कार्यालय में टावर जो लगाया गया है. वह उचित क्षमता वाला टावर है. अगर इसकी क्षमता बढ़ाई जाती है तो प्रसारण का क्षेत्रफल भी बढ़ेगा.

कब तक चलेगा ट्रायल
बेगूसराय आकाशवाणी केंद्र सेमिली जानकारी के मुताबिक केवल ट्रायल के लिए फिलहाल प्रसारण हो रहा है. लोगों से बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद इसकी दिशा में और भी काम किया जा सकता है. हालांकि ट्रायल कब तक चलेगा इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार स्थानीय स्तर परदूरदर्शन के क्षमता का विस्तार करने को लेकर मुख्यालय को भी पत्राचार किया गया है. हालांकि बेगूसराय में विविध भारती का प्रसारण शुरू हो जाने के बाद लोग नए और पुराने सदाबहार गीत सुनने के आदि हो जाएंगे.

आपको बता दें विविध भारती भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के रेडियो चैनल आकाशवाणी की एक प्रमुख प्रसारण सेवा है. इसकी शुरुआत अक्टूबर 1957 में हुई थी. भारत में रेडियो के श्रोताओं के बीच यह सर्वाधिक सुने जाने वाली लोकप्रिय सेवा है. इस पर मुख्य रूप से हिंदी फिल्मी गीत सुनाए जाते हैं.

टैग: ऑल इंडिया रेडियो, Begusarai news, बिहार सरकार, बिहार के समाचार, सीएम नीतीश कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here