[ad_1]
रिपोर्ट. नीरज कुमार
बेगूसराय. पारंपरिक खेती में लगातारहो रहे नुकसान को पाटने के लिए किसान अब मुनाफे वाली फसलों की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं. कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है. बेगूसराय के खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्रोटेक्टेड तकनीक से बीजों का उत्पादन शुरू किया जा रहा है और इसको लेकर किसानों को प्रशिक्षण भी दिए जाने की योजना है.
कृषि वैज्ञानिक के अनुसार ज्यादातर किसान अच्छी आमदनी के लिये सब्जियों की खेती की तरफ अग्रसर हो रहे हैं. इसमें प्रोटेक्टेड तकनीक किसानों के लिए काफी कारगर साबित होगा. इस तकनीक की मदद से समय से एक महीने पहले हीं फसलों के बीज उपलब्ध हो जाएंगे. इसमें टमाटर, बैंगन, लहसुन, मिर्च, ब्रोकली, पत्ता गोभी, फूलगोभी आदि कई सब्जियां शामिल है.
एक महीने पहले तैयार हो जायेगी सब्जियां
कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामपाल के मुताबिक ठंड के दिनों में भी प्रोटेक्टेड तकनीक से बीज का उत्पादन किया जाता है. इस तकनीक से जनवरी माह में बीजों का उत्पादन शुरू हो जाता है और फरवरी माह में किसान इस तकनीक से उपजाए गए बीज को अपने खेतों में लगा सकते हैं.
इसका फायदा यह मिलेगा कि समय से एक माह पूर्व ही फसल तैयार हो जाएंगे. जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो पाएगी.कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि प्रोटेक्टेड तकनीक बीज उत्पादन का एक नया तरीका है. इस तकनीक का उपयोग कर गर्मी की फसलों को ठंड के दिनों में लगाया जाता है.
प्रोटेक्टर तकनीक से खेती करने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान
फसल को समय से पहले लगाने के लिए मौसम का प्रतिकूल होना जरूरी है. प्रोटेक्टेड तकनीक के संरक्षण में तापमान मेंटेंड रहता है, लेकिन बाहर के तापमान उसके बराबर या समकक्ष हो तभी इस तकनीक के बीजों को लगाना है. मिट्टी, तापमान और जलवायु का ध्यान रखना भी जरूरी है.
संरक्षित खेती (Protected Farming) करने वाले किसान प्रो ट्रे में भी नर्सरी (Pro Tray Nursery) में तैयार बीजों का उत्पादन करते हैं. इस उन्नत बीजों से तैयार पौधे अच्छा उत्पादन लेने में मदद करता है. लेकिन इस तकनीक का प्रयोग करने से पहले इसका प्रशिक्षण लेना जरूरी होता और कृषि विज्ञान केंद्र से आसानी से मिल जाता है.
बुकिंग कराकर किसान ले सकते हैं बीज
अगर किसानों को इस तकनीक का उपयोग करने के लिए बीज की जरूरत हो तो किसान कृषि विज्ञान केंद्र में इसके लिए पहले बुकिंग करा सकते हैं.नई तकनीक तकनीक से गर्मी में लगाए जाने वाले सारे फसलों के बीज यहां मिलते हैं. जिसमें खीरा, लौकी, तारबुज, टमाटर के बीज यहां से किसानों के लिए उपलब्ध कराया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Begusarai news, बिहार के समाचार
पहले प्रकाशित : 13 फरवरी, 2023, 14:15 IST
[ad_2]
Source link