Home Bihar BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब 20 जून तक करें आवेदन

BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब 20 जून तक करें आवेदन

0
BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब 20 जून तक करें आवेदन

[ad_1]

BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस बीच बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बीसीईसीई 2022 के शेड्यूल में बदलाव करते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि फीस 9 जून की बजाए 21 जून तक जमा कर सकेंगे. जबकि ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन 24 जून से 26 जून तक कर सकेंगे. वहीं, एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किया जाएगा. परीक्षा 25 और 25 जुलाई को होने की संभावाना है.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के जरिए स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी जैसे कोर्स में एडमिशन होंगे. इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा.

बीसीईसीई परीक्षा 2022डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा का भी शेड्यूल बदला

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा 2022 के भी शेड्यूल में बदलाव किया है. डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए 12 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले अंतिम तिथि 7 जून थी. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून थी. आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार 16 जून से 17 जून तक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 27 जून तक जारी होगा. परीक्षा की संभावित तिथि 10 जुलाई है.

ये भी पढ़ें

Ministry of Defence Jobs 2022 : रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास के लिए नौकरियां, 56000 है सैलरी

RRB NTPC CBT-2: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का शेड्यूल जारी, जान लें किस शहर में कब होगी परीक्षा

टैग: बिहार शिक्षा, प्रवेश परीक्षा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here