Home Bihar Banka News: हर पंचायत में जीविका दीदियां चलाएंगी बैंक, ट्रेनिंग के बाद दी जाएगी डिवाइस, जानें योजना

Banka News: हर पंचायत में जीविका दीदियां चलाएंगी बैंक, ट्रेनिंग के बाद दी जाएगी डिवाइस, जानें योजना

0
Banka News: हर पंचायत में जीविका दीदियां चलाएंगी बैंक, ट्रेनिंग के बाद दी जाएगी डिवाइस, जानें योजना

[ad_1]

अभिषेक कुमार/बांका. जीविका दीदियां अब बैंकिंग के क्षेत्र में भी काम करेंगी. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हर पंचायत में बैंक खोला जाना है. इन बैंकों यानि सीएसपी का संचालन जीविका दीदियां करेंगी. इसके लिए हर पंचायत से एक जीविका दीदी का चयन किया जा रहा है. उसके बाद उन्हें प्रशिक्षण देकर बैंकिंग से संबंधित काम करने के लिए डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा. बांका में पहले चरण में 81 पंचायतों में जीविका दीदी के चयन का काम पूरा हो गया है.

बैंक सखी के माध्यम से सीएसपी का होगा संचालन
जीविका के जिला सूक्ष्मवित्त प्रबंधक राकेश कुमार पांडेय ने बताया किराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ये काम हो रहा है. हर पंचायत में जीविका द्वारा बैंक सखी के माध्यम से एक सीएसपी का संचालन किया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद उन्हें डिवाइस देकर बैंक का संचालन कराया जाता है. बांका के सभी 182 पंचायतों में जीविका के माध्यम से सीएसपीका संचालन होगा. अबतक81पंचायतोंमें जीविका दीदियों काचयनकर प्रशिक्षण दियाजाचुका है. शेषपंचायतोंमेंभीचयन का कामचलरहा है.

गांव में ही करा सकेंगे बैंकिंग से जुड़े सभी काम
पंचायत स्तर पर सीएसपी के खुल जाने से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा. इससे गांव के लोगों को बैंकिंग के लिए दूसरे गांव या शहर नहीं जाना होगा. वृद्धा पेंशन, मनरेगा की मजदूरी समेत अन्य राशि की यहां आसानी से निकासी हो जाएगी. इसके अलावा जीविका दीदी को रोजगार भी मिल जाएगा. साथ हींजीविका दीदी सीएसपी खोलने केसाथ-साथसीएससी केंद्र का भी संचालनकर सकती हैं. इससेहरतरहके ऑनलाइन फॉर्म कोभराजा सकेगा.

आपके शहर से (बांका)

टैग: बैंक समाचार, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here