Home Bihar Banka: कृषि वैज्ञानिक ने बकरी पालकों के लिए बनाया ठंड कवच, जानें क्या है मेमना ब्रूडर

Banka: कृषि वैज्ञानिक ने बकरी पालकों के लिए बनाया ठंड कवच, जानें क्या है मेमना ब्रूडर

0
Banka: कृषि वैज्ञानिक ने बकरी पालकों के लिए बनाया ठंड कवच, जानें क्या है मेमना ब्रूडर

[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
बांका. ठंड के मौसम में बकरी और उसके बच्चों की देखभाल के लिए अब ज्यादा परेशानी किसानों को नहीं झेलनी पड़ेगी. कृषि विज्ञान केंद्र बांका के पशु वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने ब्रूडिंग के लिए एक मॉडल तैयार किया है. इस मॉडल को उन्होंने मेनना ब्रूडर का नाम दिया है. इस मॉडल को अपना कर पशुपालक बकरी के बच्चों की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं.

दरअसल, बकरी पालन का व्यवसाय कम जगहों एवं कम पूंजी में भी शुरू किया जा सकता है. इसे गरीबों का एटीएम भी कहा जाता है. लेकिन ठंड के मौसम में बकरी के बच्चे यानि मेमना को बचाना पशुपालकों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. इसको देखते हुए पशु वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्रकुमार इस मॉडल को तैयार किया है.

पशु वैज्ञानिक ने तैयार किया है मेनना ब्रूडर मॉडल

पशु वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत के दौरान बताया कि बांका में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बकरी पालन कर रहे हैं. खेती-किसानी के साथ-साथ आप इसे आसानी से कर सकते हैं, लेकिन ठंड के मौसम में अक्सर यह देखा जाता है कि मेमना की मृत्यु दर बढ़ जाती है. ठंड की चपेट में आने से मेमना बीमार हो जाता है और फिर उसकी मौत हो जाती है. मेनना ब्रूडर के जरिये पशुपालक बच्चे को बचा सकते हैं.

आपके शहर से (बांका)

इस तरह की जा सकेगी देखभाल

मेमला ब्रूडर आप अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं. महज 2,500 से 3000 की लागत में इसे तैयार किया जा सकता है. 4×4 का एक कमरा होता है. इसकी ऊंचाई करीब पांच फीट होती है. ठंड के समय बच्चों को ठंड से बचाने के लिए इसे आसानी से जूट की बोरी से ढका जा सकता है. इसके बाद भी अगर परेशानी हो रही है तो दो चार बल्ब इसके अंदर जला देने से तापमान नियंत्रित हो जाता है. दिन में धूप निकलने पर आप इसके ऊपर से बोरी हटा सकते हैं. बारिश के समय इसे आप घर के अंदर भी रख सकते हैं.

केवीके में चलते रहता है प्रयोग का दौर

कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. मुनेश्वर कुमार ने कहा कि केवीके की ओर से लगातार नए प्रयोग किए जाते हैं. ठंड के मौसम में बकरी के बच्चों की उचित देखभाल को लेकर मेमना ब्रूडर तैयार किया गया है. इस मॉडल को अपना कर आप कम खर्च में बकरी के बच्चों की उचित देखभाल कर सकते हैं.

टैग: बैंक समाचार, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here