Home Bihar Aurangabad News: बिना हेलमेट पकड़ा, लाठी-डंडे से पुलिसवालों ने किशोर को पीटा, वीडियो वायरल है

Aurangabad News: बिना हेलमेट पकड़ा, लाठी-डंडे से पुलिसवालों ने किशोर को पीटा, वीडियो वायरल है

0
Aurangabad News: बिना हेलमेट पकड़ा, लाठी-डंडे से पुलिसवालों ने किशोर को पीटा, वीडियो वायरल है

[ad_1]

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को वर्दी का आतंक सड़क पर खलेआम दिखा। खाकी वालों ने दादागिरी दिखाते हुए 13 साल के एक किशोर को खदेड़ कर बीच सड़क पर लाठी-डंडों पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस वाले एक नाबालिग को लाठी-डंडे से मारते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि किशोर का कसूर बस इतना था कि वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। जानकारी के अनुसार, बाइक जांच अभियान के दौरान पुलिस ने उसे बिना हेलमेट के देखकर रोका। पुलिस के डर से किशोर ने रूकने के बजाय बाइक की रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश करने लगा। किशोर की यह कोशिश पुलिस वालों को नागवार गुजरी। आवेश में आये पुलिस वालों ने उसे खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। पुलिसकर्मी किशोर पर टूट पड़े। उस पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी। एक पुलिसवाले ने किशोर पर लाठी-डंडे से मर्दानगी दिखाई। वही एक अन्य पुलिसकर्मी ने डंडे से ही किशोर के पेट पर ही वार कर दिया। किशोर पिटाई से बेदम हो गया।

पीड़ित किशोर शहर के नागा बिगहा का निवासी बताया जाता है। बताया जाता है कि घर से वह बाइक से दवा लेने बाजार आया था। वापसी में बगैर हेलमेट के बाइक चलाते देखकर उसे एक पुलिसकर्मी ने रोका। पुलिसकर्मी ने उसे बाइक को जिला परिवहन विभाग में ले जाने को कहा। इसी दौरान किशोर ने बाइक को तेज कर भाग निकलने की कोशिश की। इसपर पुलिस ने उसे खदेड़ा और भागने की हड़बड़ी में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क के डिवाडर के पास बाइक के साथ गिर पड़ा।

किशोर के बाइक समेत गिरते ही पीछे से दौड़कर 5-6 पुलिसकर्मी किशोर के पास आ धमकते हैं। लाठी-डंडे से उसे जमकर बेरहमी से पीटने लगते हैं। किशोर बाइक से नीचे भी उतर जाता है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी उस पर लाठियों की बरसात करते रहे। पीड़ित किशोर ने बताया कि जब उसकी बाइक को रोकवाकर एक पुलिसकर्मी वाहन पर सवार हो गया तो, वह बहुत ज्यादा डर गया। डर से ही उसने वाहन को तेज कर निकल भागना चाहा। उसी वक्त डिवाइडर के पास अनियंत्रित होते ही पुकिसकर्मी उस पर लाठी-डंडे बरसाने लगे, जिससे वह घायल हो गया।

वहीं, इस बाबत एएसपी स्वीटी सहरावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले में निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

गौरतलब है कि बाइक जांच अभियान डीएम आवास के पास चलाया जा रहा था। जांच में पुलिस दो पहिया वाहन चालकों से कागजात, ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट, लाइसेंस, बीमा एवं पॉल्यूशन आदि की जांच कर रही थी। इस दौरान कई बाइक भी जब्त किए गये और वाहनों को जिला परिवहन विभाग के कार्यालय लाकर वाहन मालिकों का चालान काटकर जुर्माना की वसूली की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here