
[ad_1]
किशोर के बाइक समेत गिरते ही पीछे से दौड़कर 5-6 पुलिसकर्मी किशोर के पास आ धमकते हैं। लाठी-डंडे से उसे जमकर बेरहमी से पीटने लगते हैं। किशोर बाइक से नीचे भी उतर जाता है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी उस पर लाठियों की बरसात करते रहे। पीड़ित किशोर ने बताया कि जब उसकी बाइक को रोकवाकर एक पुलिसकर्मी वाहन पर सवार हो गया तो, वह बहुत ज्यादा डर गया। डर से ही उसने वाहन को तेज कर निकल भागना चाहा। उसी वक्त डिवाइडर के पास अनियंत्रित होते ही पुकिसकर्मी उस पर लाठी-डंडे बरसाने लगे, जिससे वह घायल हो गया।
वहीं, इस बाबत एएसपी स्वीटी सहरावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले में निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
गौरतलब है कि बाइक जांच अभियान डीएम आवास के पास चलाया जा रहा था। जांच में पुलिस दो पहिया वाहन चालकों से कागजात, ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट, लाइसेंस, बीमा एवं पॉल्यूशन आदि की जांच कर रही थी। इस दौरान कई बाइक भी जब्त किए गये और वाहनों को जिला परिवहन विभाग के कार्यालय लाकर वाहन मालिकों का चालान काटकर जुर्माना की वसूली की गई।
[ad_2]
Source link