Home Bihar Aurangabad News: पति के जेल जाने के बाद शराब तस्करी करने लगी महिला, कमरे की तलाशी लेने पर चौंक गई पुलिस

Aurangabad News: पति के जेल जाने के बाद शराब तस्करी करने लगी महिला, कमरे की तलाशी लेने पर चौंक गई पुलिस

0
Aurangabad News: पति के जेल जाने के बाद शराब तस्करी करने लगी महिला, कमरे की तलाशी लेने पर चौंक गई पुलिस

[ad_1]

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पति के जेल जाने के बाद महिला को शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला घर से शराब का धंधा कर रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कमरे में छिपाकर रखी गई 88 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र की है। गिरफ्तार महिला मानमती देवी कुटुंबा के पश्चिम बाजार मोहल्ला निवासी मिथिलेश राम की पत्नी है। पति पहले ही शराब बेचने के आरोप में जेल में है।


पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर के एक कमरे में छुपा कर रखी गई झारखंड निर्मित तीन सौ एमएल का 88 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी महिला के शराब कारोबार किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस की टीम जब वहां छापेमारी करने पहुंची तो सफलता हाथ लगी। घर से शराब बरामद होने के बाद महिला पुलिस के सहयोग से महिला तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उसके विरुद्ध बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया।

औरंगाबाद: पैसे को लेकर दो भाइयों में हुआ ‘खूनी संघर्ष’, पांच लोग घायल
औरंगाबाद: पैसा चोरी के आरोप में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला है, जहां एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गया जिले की सीमा पर स्थित नीमा गांव की है। घायल लोगों ने बताया कि देर रात एक भाई का घर में रखे पैसा चोरी हो गया। जिसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई पर चोरी का आरोप लगाते हुए लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मदनपुर अस्पताल लाया गया, जहां की चार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया है। इधर घटना के बाद घायल हुए लोगों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here