[ad_1]
Hrishikesh Singh | लिपि | अपडेट किया गया: 11 फरवरी 2023, दोपहर 2:45 बजे
औरंगाबाद: शहर में व्यवसायियों से छिनतई और चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक घटना शहर के लालता बाबू रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के सामने प्लास्टिक पत्तल वाली दुकान में शनिवार की सुबह घटित हुई। जहां चेहरा ढक कर आए एक चोर ने दुकान से दो कीमती मोबाइल चोरी कर ली और आसानी से फरार हो गया। इस घटना में पीड़ित व्यवसाई संतोष कुमार ने बताया कि वह आज अपना दुकान खोल कर मोबाइल चार्ज में लगाकर बगल में ही स्थित गोदाम से थाली का बंडल लाने गए थे। लेकिन थोड़ी देर के बाद जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनका दोनों मोबाइल गायब है। उन्होंने बताया कि उसमें से एक मोबाइल की कीमत 40 हजार तथा दूसरे की कीमत 30,000 थी। व्यवसाई ने बताया कि चोरी गए मोबाइल में उनके सारे डॉक्यूमेंट थे। जिसको लेकर परेशानी है।
रिपोर्ट- आकाश कुमार
[ad_2]
Source link