Home Bihar Aurangabad News : औरंगाबाद में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ पांच, 3 लोग अस्पताल में भर्ती

Aurangabad News : औरंगाबाद में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ पांच, 3 लोग अस्पताल में भर्ती

0
Aurangabad News : औरंगाबाद में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ पांच, 3 लोग अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

औरंगाबाद: कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यही वजह है कि जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सोमवार से लेकर मंगलवार तक औरंगाबाद में ज़हरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गयी है। जबकि जिले में 4 दिन के अंदर य़ह संख्या 8 पहुंच पर गई है। मृतकों में खिरियावां गांव निवासी किशोर साहू के पुत्र शिव साहू, स्वर्गीय बौध ठाकुर के पुत्र शंभू ठाकुर प्रमोद ठाकुर, पवई निवासी अनिल शर्मा,सलैया गांव के निवासी करीमन साहू के पुत्र संतोष कुमार गुप्ता, बेरी गांव निवासी धर्मेंद्र मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र राहुल मिश्रा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़रिया गांव मे विकास के घर में शादी समारोह का आयोजन था। उसी दौरान कई लोग आए हुए थे। सोमवार की दोपहर उनके रिश्तेदार अनिल शर्मा ने पड़रिया मोड़ के समीप शराब का सेवन किया और घर चले आए। लेकिन, घर आने के बाद शाम में उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के लिए ले जाए जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।

Aurangabad News : औरंगाबाद में 3 दिन में दूसरी बार जहरीली शराब का तांडव, तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत


वही दो अन्य ग्रामीण शिव साव एवं शंभू ठाकुर ने भी सोमवार की दोपहर पासी टोला जाकर शराब का सेवन किया और उनकी भी तबियत खराब हुई जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी मौत हो गई।
Bihar Hooch Tragedy: अब गया में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, 3 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती
जबकि संतोष कुमार गुप्ता ने खिरियावां स्थित पासी टोला में शराब पी थी और जमुहार ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। वहीं राहुल मिश्रा की मौत भी मगध मेडिकल कॉलेज गया में इलाज के दौरान हो गई। हालांकि मृतक के परिजनों ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े किए हैं। उनका कहना है कि खुलेआम शराब बिक रही है और प्रशासन उस पर कोई कार्रवाई नहीं करती इसी का नतीजा है कि जहरीली शराब पीने से परिवार की मौत हो रही है।

‘गांव में देसी दारू पी थी, तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में आए’, सुनिए गया शराब कांड की कहानी पीड़ित की जुबानी

शराब से हुई मौत के संबंध में जब औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों ने मृत हुए लोगों का शव जला दिया है। बावजूद इसके पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है कि मौत शराब से हुई या किसी अन्य बीमारी से।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here