[ad_1]
Aurangabad News : बिहार में चोरी की वारदातों की खबरें करीब करीब रोज ही आती रहती हैं। लेकिन कई दफे इनमें से कुछ वारदातें चौंका देने वाली होती हैं। एक ऐसी ही वारदात बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई है। यहां चोरों ने एक स्कूल का ताला तोड़ सेंधमारी की। पढ़िए, फिर क्या हुआ आगे?
स्कूल में घुसे ‘किताब प्रेमी चोर’
विद्यालय में चोरी की जानकारी प्राधानाध्यापक को तब लगी जब वे सुबह स्कूल खोलने पहुंचे। प्रधानाध्यापक शाहजहां ने बताया कि जब वे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ऑफिस का गेट का ताला कटा हुआ है और विद्यालय के अंदर के बक्से की कुंडी उखड़ी हुई है। इसके बाद जब वे अंदर पहुंचे तो पाया कि बक्से के अंदर पुस्तकालय की रखी गई लगभग 600 किताबें, विद्यालय की पेंसिल और चॉक के साथ साथ कुछ सामग्रियां गायब थीं। बाहर आने पर देखा कि चोर ने उनमें से कुछ किताबें और अन्य कई सामग्रियां पास के खेतों में इधर उधर फेंक दी हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके अलावा चोरों ने साइंस किट के भी बहुत सारे सामान चोरी कर ली। उन्होंने कहा कि चोरी से संबंधित मामले की एक प्राथमिकी अज्ञात चोरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में दर्ज की जा रही है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट- आकाश कुमार
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link