Home Bihar Aurangabad News : एक तालाब के लिए दो गांव आमने-सामने, फिर आया ट्विस्ट और कोर्ट पहुंचा मामला, जिले की 3 बड़ी खबरें

Aurangabad News : एक तालाब के लिए दो गांव आमने-सामने, फिर आया ट्विस्ट और कोर्ट पहुंचा मामला, जिले की 3 बड़ी खबरें

0
Aurangabad News : एक तालाब के लिए दो गांव आमने-सामने, फिर आया ट्विस्ट और कोर्ट पहुंचा मामला, जिले की 3 बड़ी खबरें

[ad_1]

आकाश कुमार, औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में एक तालाब पर कब्जे का मामला कोर्ट पहुंच चुका है। कुटुंबा प्रखंड के कसौटी गांव स्थित तालाब के हक को लेकर पास के गांव भरत से विवाद चल रहा है। इस विवाद मारपीट गोलीबारी पथराव तक हो चुका है। जिसमें केस संख्या 50/ 2020 केस संख्या 51/ 2020 अंबा थाना में दर्ज है। इतने बड़े विवाद के बाद भी अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अब मामला कोर्ट में पहुंच चुका है।

काशीनाथ पांडे ने तालाब पर जताया हक, कोर्ट में मामला
पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब कसौटी गांव के रहने वाले काशीनाथ पांडेय ने तालाब को अपने पूर्वजों का बताते हुए कोर्ट का रुख किया। उन्होंने समस्त दस्तावेजों के साथ न्यायालय में अपने हक के लिए 12 अक्टूबर 2021 को ही केस दर्ज किया। जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को 3 बार नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

रोहतास में कुख्यात नक्सली रामजी खरवार गिरफ्तार, औरंगाबाद में ओवरलोड बालू के साथ 22 ट्रैक्टर जब्त, 3 बड़ी खबरें
काशीनाथ पांडे का दावा है कि यह जमीन उनके बाबा रामेश्वर पांडे के नाम से है। जो की बीच में सर्वे में हुई गड़बड़ी के कारण बिहार सरकार ने गैरमजरूआ घोषित कर दिया था। इन दस्तावेजों के आधार पर जांच के लिए जिलाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी को कोर्ट ने नोटिस भेज दिया। अगर सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो यह तालाब और पिंड कसौटी के ग्रामीण काशीनाथ पांडे के नाम से कर दिया जाएगा।

625

चंद मिनट में बाइक की डिक्की से उड़ाए लाखों के जेवर
औरंगाबाद के नगर थाना इलाके में सागर ज्वेलर्स के सामने खड़ी दुकानदार की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने कुछ ही मिनट में लाखों के जेवर उड़ा लिए। घात लगाए उचक्के ने सिन्हा कॉलेज मोड़ के पास वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। हालांकि जेवर को डिक्की से निकालकर भाग रहे उचक्के को दुकानदार ने देखा और उसे पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। हालांकि, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार दिनेश कुमार ने नगर थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।

64


उधार की चाऊमीन के लिए मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद में खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में 6 फरवरी की शाम उधार की चाऊमीन के लिए दुकानदार पवन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपी समधन बीघा निवासी भूषण यादव को पुलिस ने नाटकीय ढंग से भरूब गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुद के शामिल होने की बात स्वीकार की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here