Home Bihar Aurangabad में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने 160 से अधिक आईईडी किए बरामद

Aurangabad में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने 160 से अधिक आईईडी किए बरामद

0
Aurangabad में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने 160 से अधिक आईईडी किए बरामद

[ad_1]

औरंगाबाद: बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा शनिवार को अहले सुबह से शुरू किये गये ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में अबतक भारी मात्रा में आईइडी की बरामदगी हुई है। पुलिस कप्तान स्वपना जी मेश्राम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। ऑपरेशन की समाप्ति के बाद इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक( अभियान ) मुकेश कुमार ने आईइडी की बरामदगी की पुष्टि की है लेकिन उन्होने संख्या बताने में असमर्थता जताई है। हालांकि जानकार सूत्रों के अनुसार, औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के छ्करबंधा, लड़ुईयां, गरीबा एवं डोभा सहित आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। माओवादियों की संदिग्ध गतिविधियों का खुफिया इनपुट मिलने के बाद इन इलाकों में मदनपुर थाना पुलिस, सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन और कोबरा बटालियन की ओर से शनिवार को अहले सुबह से नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन शुरू चलाया।

जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान 162 शक्तिशाली आईइडी बरामद किया गया है। हथियार और गोला-बारूद भी बरामद होने की खबर है। हालांकि अभी तक आधिकारित तौर पुष्टि नहीं की गई है। अभियान में बरामद बेहद शक्तिशाली 13 आइईडी को मौके पर ही विनष्ट किया गया है। पहाड़ी इलाके के चप्पे-चप्पे को छाना जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि इलाके में एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 आईइडी बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि आज ( शनिवार ) से ही औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव आरंभ हो रहा है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महोत्सव का उद्घाटन किया है। ऐसे में पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here