Home Bihar Artificial Intelligence in Agriculture: अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए होगी आपके खेत की रखवाली, जंगली जानवर या चोरी का नो टेंशन

Artificial Intelligence in Agriculture: अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए होगी आपके खेत की रखवाली, जंगली जानवर या चोरी का नो टेंशन

0
Artificial Intelligence in Agriculture: अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए होगी आपके खेत की रखवाली, जंगली जानवर या चोरी का नो टेंशन

[ad_1]

रिपोर्ट: शिवम सिंह

भागलपुर. अब आपके खेतों को जानवर नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और न ही चोरी का डर रहेगा. इसके लिए एक आईआईटीयन ने शानदार मशीन बनाई है. जो जानवर या इंसान के घूसते ही आपको खबरदार कर देगा. इसके साथ कई तरह की आवाजें निकाल जानवार और इंसान को भगाने में सक्षम है. यह मशीन खुद चलती है. इसमें सोलर पैनल लगा हुआ है, जो 24 घंटे काम करता है. इसके साथ ही कैमरा भी लगा हुआ है. इससे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं. यह मशीन जिले के बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में क्षेत्रीय किसान मेले में खूब आकर्षण का केंद्र बनी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

किसान के लिए वरदान साबित होगी यह मशीन
आईआईटी खड़गपुर से पास आउट होने के बाद अजीत कुमार खुद का स्टार्टअप शुरू किया. अजीत बताते हैं कि मैंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित खेत की रखवाली एवं जानवर भगाने वाला यंत्र तैयार किया है. लगातार नील गायों की या जंगली पशुओं द्वारा किसान की फसल नष्ट कर देने की खबर आती है. जब मैं पढ़ता था तो मेरे दिमाग में बराबर एक ही बात आती थी. इससे बचाव का कोई हल निकाला जाए. इसको लेकर दिन रात मेहनत करने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित खेत की रखवाली करने वाला और जानवर भगाने वाला यंत्र तैयार किया.

खेत कोई भी गतिविधि देखते ही होगा फोन या आएगा मैसेज
इसमें 24 घंटे बिना रूके आवारा पशुओं एवं चोरों से रखवाली किया जाता है. यह मशीन सौर ऊर्जा से बैटरी चार्ज होती है. उसके बाद 24 घंटे चलती है. इस मशीन की रेंज 90 मीटर है. 90 मीटर के अंदर किसी भी व्यक्ति जानवर छोटे पशुओं के आ जाने पर यह मशीन अपने रजिस्टर्ड नंबर पर कॉल या एसएमएस अलर्ट जारी करता है. यह भारत सरकार पर पेंटेट की हुई टेक्नोलॉजी है. अजीत आईआईटी खड़गपुर से पास आउट है.

39 हजार है कीमत, नहीं मिला है कोई अनुदान
अजीत बताते हैं कि इस मशीन की कीमत 39 हजार है. यूं तो अभी इस मशीन पर कोई अनुदान नहीं मिल रहा है. लेकिन इस मशीन को लेकर अनुदानित राशि के लिए बात चल रही है. अगले साल तक इस मशीन पर अनुदान की राशि संभव हो सकती है. इस मशीन की डिलेवरी पूरे भारत में होती है. भारत से बाहर नेपाल भी हमने कई पीस भेजे हैं.

अगर किसी भी व्यक्तियों को यह मशीन लेना हो तो आप मेरे नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यह मशीन होम डिलीवरी है. इसके लिए स्टेपअपिफाई लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के 7011865024 पर कॉल कर अपना आर्डर दे सकते हैं.

टैग: कृत्रिम होशियारी, भागलपुर न्यूज, बिहार के समाचार, खेती

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here