
[ad_1]
घायल अमित के पिता राजेश कुमार झा ने घटना के बारे में बताया कि रमई गांव में मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे।इसी दौरान धीरज झा पिता-उपेंद्र झा मौके पर पहुंचा और गोली चला बैठा,जो अमित के दायें कंधे में लगा।अमित रमई हाई स्कूल के क्लास नौ का छात्र है और आज महाशिवरात्रि के मौके पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे।मौके पर मौजूद ग्रामीण ने आरोपी धीरज झा के बारे में बताया कि वह नशेड़ी किस्म का है। दिनभर गांजा भांग के नशे में धुत्त रहता है और अपने साथ अवैध पिस्टल लेकर चलता रहता है और इसी क्रम में वारदात को अंजाम दिया।हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि खेल-खेल में ही पिस्टल चेक करने के दौरान पिस्टल से गोली छूट गयी,जो अमित को सीधे जाकर लग गई।
आरोपी मामू फरार
घटना की जानकारी मिलने के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ,थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु के साथ फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच परिजनों से मामले की जानकारी ली।एसडीपीओ ने मामा द्वारा भांजा पर गोली चलाये जाने की पुष्टि की और 24 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया।उन्होंने मामले की तफ्तीश के साथ अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूमने को लेकर भी जांच कराये जाने की बात कही।
[ad_2]
Source link