[ad_1]
इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम में फारबिसगंज के वार्ड संख्या 13 दरभंगिया टोला निवासी सूरज प्रसाद केशरी की पुत्री खुश्बू कुमारी की शादी समस्तीपुर के मथुरापूर निवासी रामेश्वर लाल प्रसाद के पुत्र संजय कुमार सिन्हा और प्रखंड के मिर्जापुर स्थित लक्ष्मीपुर चौक वार्ड संख्या 9 निवासी योगेंद्र ऋषिदेव की पुत्री रानी कुमारी की शादी बड़हरा मझुआ स्थित इंद्रपुर वार्ड संख्या 3 निवासी सैनी ऋषिदेव के पुत्र सूरज कुमार के साथ संपन्न कराई गई।
इस सामुहिक आयोजन में महिला मंडल की महिलाओं के साथ-साथ अन्य समाज के सैकड़ों पुरुष व महिलाएं उपस्थित होकर नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान कर आगे की सुखमय जिंदगी की कामना की।
इस मौके पर बैंड बाजे पर महिलाओं ने जमकर नृत्य कर धमाल मचाया। मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सचिव अंजू गोयल एवं कोषाध्यक्ष सुमन जिंदल ने बताया की संस्था की दूसरे वर्षगांठ और अक्षय तृतीया के अवसर पर संस्था की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 5 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य रखा गया था, मगर दो जोड़ो की ही शादी तय हुई। इस वजह से दो जोड़ों का विवाह संस्था की ओर से धूमधाम के साथ कराया गया। उन्होंने कहा की वर-वधू की खोज खुद परिजनों की ओर से किया गया। परिजनों ने जब बेटी के परिणय कार्यक्रम को करवा पाने में असमर्थता जताई तो अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाएं आगे आई और दोनो बेटियों की शादी धूमधाम से संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से समय समय पर सामजिक कार्य होता रहा है और सामाजिक कार्य में कन्यादान से बड़ा कौन सा कार्य होता है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा और अन्य कार्य लोगों के सहयोग से किया जायेगा।
खास बात यह है कि सामूहिक शादी कार्यक्रम में बारात का स्वागत, दूल्हा-दुल्हन की वर माला, पंडित की ओर से पूजा पाठ, नाच गान, उपहार और खाने-पीने की सभी व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई थी। ताकि वर वधू सहित उनके परिजनों को कोई कमी महसूस नहीं हो। इसका पूरा ख्याल रखा गया था। इस शादी समारोह में संस्था की ओर से नव दंपत्तियों को नई पारी के लिए पलंग, अलमीरा, दुल्हन व दूल्हा के कपड़े सहित अन्य साज सज्जा व खाना बनाने के बर्तन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद वीणा देवी, संस्था की अध्यक्षा सुधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव अंजू गोयल, कोषाध्यक्ष सुमन जिंदल के अलावा सदस्यों में नीतू केडिया, रश्मि अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल, अलका अग्रवाल, गिरजा लोहिया,सोनू धानुका, ज्योति फिटकिरिवाला,ज्योति अग्रवाल, राखी डागा, रंजना राठी,एकता गोयल, रुचि गोयल, शिवानी गोयल, कोमल अग्रवाल,मधु अग्रवाल, सुनीता राजगढ़िया, नीता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, संगीता फोगला, पूनम अग्रवाल, देवकी गोयल, सीता काछवाल, सीमा अग्रवाल, कृष्णा गोयल, नैना अग्रवाल, श्यामा राठी, दीपा अग्रवाल, सुनीता बांयवाला, सारिका फिटकिरिवाला, प्रेमा अग्रवाल,रचना अग्रवाल सहित अन्य सक्रिय हो कर लगी रही। जबकि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जयकुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विनोद सरावगी, पूनम पांडिया, पवन शर्मा, विजय गोयल, शशि गोयल, सुलोचना अग्रवाल, शांता अग्रवाल, नीतू गौतम, सुरेश केसरी, रितिक फोगला, अभिषेक सेठिया, चांद राठी, देबन डागा, राजेश पांडिया, गोपाल अग्रवाल, बादल जिंदल, गिरीश केडिया, संजय चेनवाला, हरीश गोयल, मातादीन कंदोई, कुणाल केडिया, मनोज गोयल सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार ठाकुर
[ad_2]
Source link