Home Bihar Ara Jail में मोबाइल-गांजा-हेरोईन सब मिलता है! जेलर पर गंभीर आरोप, कैदी मूसा का Video Viral

Ara Jail में मोबाइल-गांजा-हेरोईन सब मिलता है! जेलर पर गंभीर आरोप, कैदी मूसा का Video Viral

0
Ara Jail में मोबाइल-गांजा-हेरोईन सब मिलता है! जेलर पर गंभीर आरोप, कैदी मूसा का Video Viral

[ad_1]

भोजपुर का कुख्यात बम ब्लास्ट के आरोपी ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाया है। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। आरा मंडल कारा से अपराधी का वीडियो आया है। जेलर रोशन और जेलर प्रिया पर मोबाइल पहुंचाने का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है, इसके बाद जांच के आदेश दिए गए।

आरा जेल
आरा: बम कांड में सजा काट रहे एक कैदी का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। ये वीडियो कैदी अखिलेश उपाध्याय उर्फ मूसा का बताया जा रहा है। इसमें वो हाथ में मोबाइल लिए जेलर और अन्य अफसरों पर जेल में फोन और नशीले पदार्थ सप्लाई करने के साथ ही वसूली का आरोप लगा रहा है। मंडल कारा आरा के जेलर रोशन और प्रिया पर मोबाइल पहुंचाने के साथ कई आरोप ये कैदी लगा रहा है। ये वीडियो मंडल कारा का ही बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आरा के प्रभारी जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश ने वीडियो की जांच कर डीएम और एसपी को रिपोर्ट भेज दी है। हालांकि nbt.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

‘जेल में मोबाइल-गांजा सब मिलता है’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शख्स बता रहा है कि उसका नाम अखिलेश उपाध्याय उर्फ मूसा है। वो आरा सिविल कोर्ट बमकांड के केस में आरा जेल में बंद है। वो कह रहा है कि हमको जेलर रोशन और प्रिया दोनों ने मिलकर तीन मोबाइल दिए हैं। गांजा और हेरोइन भी भेजवाते हैं। उसने पटना के एक अफसर का भी नाम लेते हुए आगे कहा कि वही सब करवाते हैं। हम अनशन करते हैं तो वो मैनेज कर लेते हैं कि तुम मोबाइल चलाओ। खाना बहुत कम देते हैं। बोलते हैं और विरोध करते हैं तो दूसरी सेल में बंद कर देते हैं, फिर पैसे मांगते हैं। चालान कर देते हैं। फिर कहते हैं कि डीएम एसपी को मैनेज करना पड़ता है। कहां से देंगे इतना पैसा। पचास लाख रुपए की डिमांड करते हैं।

पहले भी छापेमारी में मिले थे आपत्तिजनक सामान

बताते चलें कि पिछले दिनों मंडल कारा में हुई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद हुआ था। उसके बाद यहां की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी लेकिन एक बार फिर इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आखिर इतनी सुरक्षा के बाद भी जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंच रहा है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से यहां से कई कैदियों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है।

आरा से लेकर पटना तक अफसरों में खलबली

इस वीडियो के वायरल होने से आरा से लेकर पटना तक अफसरों में खलबली मच गई है। इस मामले के सामने आने के बाद भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के संदर्भ में जेल अधीक्षक से जांच प्रतिवेदन मांगा गया था, जो मिल गया है। उसके आधार पर हम लोग आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here