[ad_1]
दिवंगत IAS अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी।
– फोटो : ANI
विस्तार
आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली दिवंगत IAS जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा कृष्णैय्या इस मामले में फिर से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने याचिका स्वीकार होने पर कहा कि यह एक अच्छा संकेत है। सुप्रीम कोर्ट ने केस लड़ने की अनुमति दे दी है। उमा कृष्णैय्या ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। वह जरूर इस केस में न्याय करेंगे। उनका कहना है कि जब आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा हुई तो उनकी रिहाई 15 साल में कैसे हो गई। आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दिवंगत IAS जी कृष्णैय्या की हत्या के लिए भीड़ को उकसाने के मामले में बाहुबली नेता आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि बीते दिनों आनंद मोहन को नियमों में बदलाव कर समय से पूर्व रिहा कर दिया गया। जिसके खिलाफ जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आठ मई को सुनवाई करेगा।
[ad_2]
Source link