Home Bihar Anand Mohan : फिर पेरोल पर बाहर आए बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन, अब बेटे चेतन आनन्द की है सगाई

Anand Mohan : फिर पेरोल पर बाहर आए बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन, अब बेटे चेतन आनन्द की है सगाई

0
Anand Mohan : फिर पेरोल पर बाहर आए बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन, अब बेटे चेतन आनन्द की है सगाई

[ad_1]

आनंद मोहन सिंह: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन फिर पैरोल पर बाहर, अब बेटे आनंद की सगाई सेरेमनी है

जेल से बाहर निकलते बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

6 महीने में तीसरी बार पेरोल पर फिर से बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन मंडल कारा सहरसा से बाहर आए हैं। इस बार अपने बेटे राजद विधायक चेतन आनंद की सगाई को लेकर उन्हें 15 दिनों का पेरोल मिला है। चेतन आंनद का उपनयन 16 अप्रैल को और सगाई 24 अप्रैल को है जबकि शादी 3 मई को है। उपनयन संस्कार कार्यक्रम देहरादून में और सगाई कार्यक्रम पटना में

किए जाने हैं।

सबसे पहले बीमार मां से मिले

जेल से निकलते ही बाहुबली आनंद मोहन सबसे पहले अपनी बीमार मां का हालचाल लेने निजी क्लिनिक गए। उनसे मिलने के बाद अपने निज आवास पर गए। फिर वहां उन्होंने अपने कार्यकर्ता से मिले।

पिछली बार कब निकले थे पेरोल पर

पूर्व सांसद आनंद मोहन को विगत 6 महीने के अंदर तीन बार पेरोल मिला है। पहली बार अपनी बेटी सुरभि आनंद की सगाई (7 नवम्बर) को लेकर 5 नवंबर को मिला था।  21 नवंबर को पेरोल खत्म होते ही वह मंडल कारा सहरसा जेल चले गए। दूसरा पेरोल 5 फरवरी को मिला था जब सुरभि आनंद की शादी (15 फरवरी)  थी। शादी के बाद 21 फरवरी को पेरोल खत्म होते ही वह पुनः मंडल कारा जेल चले गए। अब तीसी बार वह फिर पेरोल पर बाहर निकले हैं जब उनके बेटे चेतन आनंद की सगाई 10 अप्रैल सोमवार को है।

क्या कहा पूर्व सांसद आनंद मोहन ने

पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से बाहर आने के बाद कहा कि बेटे चेतन आनंद की सगाई को लेकर 15 दिनों का पेरोल मिला है। चेतन का उपनयन संस्कार 16 अप्रैल को देहरादून में है जबकि 24 अप्रैल को सगाई पटना  है। इसी दोनो कार्यक्रम को लेकर 15 दिनों का पेरोल मिला है। आगे शादी 3 मई को है ।अब देखिए आगे क्या होता है। स्थायी रिहाई को लेकर उन्होंने बताया कि मेरी समझ से ठीक रहना चाहिए। वह समय भी अब आना चाहिए। कब तक स्थायी रिहाई की उम्मीद है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका तो मैं जबाब नहीं दे सकता।वैसे मैं समझ रहा हूँ कि समर्थकों में बेचैनी वाजिब है। लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह तो मेरे बस की बात नहीं है। यह तो सरकार फैसला करेगी, जो स्थिति सकारात्मक दिख रही है,आगे देखिए क्या होता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here