[ad_1]
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. सोशल मीडिया के जमाने में मीम्स का चलन खूब बढ़ा है. कई लोग इसको बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. युवाओं में इसकी लोकप्रियता बहुत है. मीम्स देखते ही लोगों के चेहरे पर खुशी आ जाती है. इसी चलन को देखते हुए भारत सरकार भी एक प्रतियोगिता करवा रही है, जिसमें मीम्स बना कर आप हजारों रुपए जीत सकते हैं.
सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. प्रतियोगिता की थीम ‘वी प्राउड ऑफ योर माउथ’ निर्धारित की गई है. इसी थीम पर मीम बनाना है. इसके लिए mygov.in पर 20 अप्रैल तक भेज सकते हैं. आपको बता दें कि एक प्रतिभागी एक ही मीम भेज सकता है.
आपके शहर से (पटना)
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भारत सरकार करवा रही है यह प्रतियोगिता
20 मार्च को मनाए गए वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह मीम्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य लोगों को मुंह की सेहत के लिए अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना और तंबाकू, गुटखा आदि के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है.
प्रतियोगिता की थीम ‘वी प्राउड ऑफ योर माउथ’ निर्धारित की गई है. इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. कैंडिडेट्स ‘वी प्राउड ऑफ योर माउथ’ सहित ‘ओरल हेल्थ एंड जनरल हेल्थ’ ‘ओरल हेल्थ हाइजीन प्रोडक्ट’ ‘ओरल हेल्थ एजुकेशन’ ‘ओरल डिजीज’ और ‘प्रिवेंशन ऑफ ओरल डिजीज’ सब थीम पर भी मीम्स शेयर कर सकते हैं. मीम केवल जेपीईपी / पीएनजी/एसवीजी फॉर्मेट में ही होना चाहिए. मीम केवल हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में ही होना चाहिए.
कितना मिलेगा ईनाम
इस प्रतियोगिता में भेजे गए मीम्स को एक कमेटी देखेगी और विजेता का निर्णय लेगी. इस प्रतियोगिता के पहले विजेता को 3000 रुपए, दूसरे को 2000 और तीसरे विजेता को एक हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता का मकसद लोगों को ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक करना है. इस प्रतियोगिता से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए mygov.in पर जाकर डूडल कंटेक्स्ट पर क्लिक करें. इसी तरीके से आप भाग भी ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज
पहले प्रकाशित : अप्रैल 08, 2023, दोपहर 12:29 IST
[ad_2]
Source link