[ad_1]
ब्यूटी क्वीन से 18 मार्च को थाने में होगी पूछताछ?
नया मामला सामने आने के बाद अगमकुआं थाना की पुलिस ने स्टेशन डायरी एंट्री की है। इसी के बाद 15 मार्च की देर शाम पुलिस टीम भागवत नगर श्वेता झा के ससुराल पहुंची, जहां पुलिस ने श्वेता झा के नाम से जारी नोटिस चस्पा दिया। इसमें यह आदेश दिया गया है कि वह 18 मार्च को सुबह 11 बजे अगमकुआं स्थित थाने पर उपस्थित हों। इस मामले पर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी अनुसंधान में है। जांच जारी है।पूछताछ के बाद ही पुलिस इस मामले में कोई भी बयान दे पाएगी।
नोटिस में लिखा है- ‘सोशल मीडिया पर हथियार के साथ आपका रील चल रहा है। इस मामले में आपसे पूछताछ करनी आवश्यक है। इस लिए 18 मार्च की सुबह 11 बजे आपको अगमकुआं थाने पर उपस्थित होना होगा।’
महिला थाने में पति के खिलाफ की शिकायत
दूसरी तरफ श्वेता झा ने अपने पति चंदन कुमार झा पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। श्वेता ने 14 मार्च को पटना के महिला थाने में अपने पति के खिलाफ लिखित कंप्लेन दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला थानेदार कुमारी सहचरी ने श्वेता झा के आवेदन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। आरोपों पर परिवार के लोगों का कहना है कि श्वेता झा के लगाए सभी आरोप गलत हैं। परिजनों का कहना है कि मीडिया में हथियार के साथ श्वेता की वायरल फोटो और खबर छपने के बाद उसने अपने पति पर ये आरोप लगाए हैं, जो सरासर गलत हैं। परिजनों का कहना है कि वह अपने पति को जानबूझकर फंसाना चाहती है।
परेशान पति ने कर रखी है कंप्लेन
जब इस पूरे मामले की छानबीन की गई तो इसमें एक अलग ट्विस्ट निकल कर आया। श्वेता झा के पति चंदन ने पहले ही अपनी पत्नी श्वेता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई हुई है। चंदन झा का कहना है कि वह अपनी पत्नी और उसके दोस्त अभिषेक यादव से पहले से ही परेशान हैं। अभिषेक यादव पटना नगर निगम में ठेकेदार हैं। चंदन झा का कहना है कि वह इन दोनों की हरकत से पहले से ही डरे हुए हैं। चंदन का आरोप है कि उनके साथ कई बार मारपीट हो चुकी है।
ससुराल में नहीं रह रही श्वेता झा
इधर परिजनों का यह भी कहना है कि वायरल वीडियो का पहला मामला सामने के आने बाद से ही श्वेता अपने ससुराल में नहीं रह रही है। वह कहां है, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, 1 मार्च को ही चंदन ने पटना के SSP से इसकी शिकायत की थी। फिर अगमकुआं थाना में भी लिखित कंप्लेन किया था। हालांकि, चंदन के कंप्लेन पर अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link