
[ad_1]
पटना39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन यानी AISHE के सर्वे में बिहार के तीन विवि ने 100 प्रतिशत डेटा अपलोट किया है। इनमें मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि, पटना विवि और जयप्रकाश विवि छपरा हैं। भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने 2020-21 के जारी सर्वे में बिहार में मौलाना मजहरुल हक विवि को डेटा अपलोड करने में टॉप घोषित किया है। साथ ही उन्हें प्रमाणपत्र भी निर्गत किया है। पटना विवि को दूसरा स्थान जबकि जयप्रकाश विवि छपरा को तीसरा स्थान मिला है।
मौलाना मजहरुल हक विवि के कुलसचिव हबीबुर रहमान ने बताया कि इसी साल से उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार ने AISHE में डाटा अपलोड करने में रैंकिंग शुरू की है। इसमें इनरोलमेंट ग्रोथ, छात्राओं के नामांकन, कुल नामांकन में वृद्धि, ग्रॉस इनरोलमेंट रेशियो समेत कई पैरामीटर हैं।
AISHE सर्वे के प्रोग्रसिंग मॉनिटरिंग के अनुसार, मजहरुल हक विवि ने विवि डाटा कैप्चर फॉरमेट यानी डीसीएफ में और कॉलेज डीसीएच में 100 प्रतिशत डेटा अपलोड किया है। इस विवि में कुल 33 कॉलेज हैं। वहीं पटना विवि ने भी इन पैरामीटर में 100 प्रतिशत डेटा दिया है पर इस विवि में 10 कॉलेज ही हैं। वहीं जयप्रकाश विवि ने विवि डीसीएफ के डेटा अपलोड नहीं किया है पर इसके 46 कॉलेजों ने 100 प्रतिशत डेटा अपलोड किया है। बिहार के कुल 15 विवि में सबसे नीचे नालंदा विवि को 15वां स्थान मिला है।
[ad_2]
Source link