Home Bihar Air Pollution in Bihar: हवा में फैले जहरीले प्रदूषण से लोगों को हो रही है सांस लेने में तकलीफ? पढ़ें रिपोर्ट

Air Pollution in Bihar: हवा में फैले जहरीले प्रदूषण से लोगों को हो रही है सांस लेने में तकलीफ? पढ़ें रिपोर्ट

0
Air Pollution in Bihar: हवा में फैले जहरीले प्रदूषण से लोगों को हो रही है सांस लेने में तकलीफ? पढ़ें रिपोर्ट

[ad_1]

रिपोर्ट- आशीष कुमार

बेतिया. वैसे तो वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के कई शहर शामिल हैं जो देश के सबसे दूषित वायु वाले शहरों में से एक हैं, लेकिन अगर बात करें पश्चिम चंपारण की तो जिला मुख्यालय बेतिया की हालत बेहद ही खराब है. एक महीने से ज्यादा हो गया लेकिन नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटने का नाम नहीं ले रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले एक माह से 400 के इर्द-गिर्द ही रह रहा है. जहां 400 के आसपास के एयर क्वालिटी के इंडेक्स को काफी खतरनाक माना जाता है. जिला प्रशासन और नगर निगम के तमाम प्रयासों के बाद उसमें गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.

हर घंटे बढ़ता जा रहा AQI लेवल
दरअसल, सुबह में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के आसपास रह रहा है, तो वहीं शाम होते ही 400 के आसपास पहुंच जा रहा है. इस कारण नगर वासी एक माह से ज्यादा अवधि से जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है. समझने वाली बात ये है कि वायु प्रदूषण कम करने की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां का एक्यूआई घटने का नाम नहीं ले रहा है. सूर्योदय के बाद जैसे जैसे शहर में चहल-पहल बढ़ती है, प्रदूषण में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता शुरू हो जाता है. बुधवार को नगर में सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 352 रिकॉर्ड किया गया, एक घंटे बाद 7 बजे 358 और सुबह 9 बजे एक्यूआई 369 तक पहुंच गया और 10 बजे 378 तथा दोपहर 3 बजे एक्यूआई लेवल 397 दर्ज किया गया. ऐसे में स्थिति हर एक घंटे के साथ बदतर होती चली जा रही है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास जारी
गौरतलब है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स को नियंत्रित करने के लिए प्रयास हो रहा है. नगर में पानी के छिड़काव के बाद ही झाड़ू लगाने का निर्देश दिया गया है. कई जगह सड़क के किनारे पेड़ ब्लॉक लगाया गया है. साथ ही रैक पॉइंट पर उड़ने वाले धूलकणों को रोकने के लिए स्टेशन अधीक्षक को पत्र भी भेजा गया है.

टैग: बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here