
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
द्वारा प्रकाशित: प्रांजुल श्रीवास्तव
अपडेटेड बुध, 22 जून 2022 01:29 अपराह्न IST
ख़बर सुनें
विस्तार
अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार को राजद की ओर से विरोध मार्च निकाला गया। राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव व अन्य नेताओं ने विधानसभा से लेकर राजभवन तक प्रदर्शन किया और योजना के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमने जो सवाल किए थे, उनका अभी तक जवाब नहीं मिला है। लोग इस योजना से निराश हैं।
कैसे करेंगे देश की सुरक्षा
तेजस्वी यादव ने कहा, हमारी ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस योजना से देश का युवा परेशान है। इस योजना से चार साल बाद 75 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जाएंगे। यह गंभीर चिंता का विषय है। जिन युवाओं का भविष्य ही नहीं सुरक्षित होगा, वे देश की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे?
#घड़ी | Rashtriya Janata Dal members, including leader Tejashwi Yadav, hold a march from the Bihar Vidhan Sabha to the Raj Bhawan in Patna, calling for the Agnipath scheme to be rolled back. pic.twitter.com/qj5Se3HPVp
– एएनआई (@ANI) 22 जून 2022
युवाओं को किया जाए जेल से रिहा
तेजस्वी यादव ने कहा, अग्निपथ के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिन लोगों की केवल भर्ती रह गई थी, अब उनको फिर से सारी प्रक्रिया करनी पड़ेगी। सबसे बड़ा सवाल है कि 4 साल बाद नौजवान क्या करेंगे? हम नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी रद्द कर उन्हें जेल से रिहा किया जाए।
[ad_2]
Source link