Home Bihar 85 हजार रुपए में मिलते हैं 4.80लाख के नोट: सीवान में कॉल पर डिलिवरी होती है, गैंग का एक प्यादा गिरफ्तार

85 हजार रुपए में मिलते हैं 4.80लाख के नोट: सीवान में कॉल पर डिलिवरी होती है, गैंग का एक प्यादा गिरफ्तार

0
85 हजार रुपए में मिलते हैं 4.80लाख के नोट: सीवान में कॉल पर डिलिवरी होती है, गैंग का एक प्यादा गिरफ्तार

[ad_1]

सार

85 हजार रुपए दीजिए और 4.80 लाख रुपए लीजिए! भारतीय नोट का यह रेट चल रहा है सीवान में। कॉल पर डिलिवरी होती है। खपाने वाले 85 हजार देकर 4 लाख 80 हजार रुपए के नकली नोट लेकर मार्केट में खपा देते हैं।

सीवान में बरामद नकली नोटों की खेप।

सीवान में बरामद नकली नोटों की खेप।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

85 हजार रुपए दीजिए और 4.80 लाख रुपए लीजिए! भारतीय नोट का यह रेट चल रहा है सीवान में। कॉल पर डिलिवरी होती है। खपाने वाले 85 हजार देकर 4 लाख 80 हजार रुपए के नकली नोट लेकर मार्केट में खपा देते हैं। यह खुलासा शुक्रवार को तब हुआ, जब नकली नोट को मार्केट में ला रहे गैंग का एक प्यादा पुलिस के हत्थे चढ़ा। सीवान मुफस्सिल पुलिस ने अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से इस युवक को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। युवक दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी बाबूनंद दुबे का पुत्र राजू दुबे है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक गोरियाकोठी से सीवान किसी को नकली नोट बेचने आ रहा है। पुलिस ने उसे 4 लाख 80 हजार रुपए के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक ने कहा कि वह यह जाली नोट गोरियाकोठी के सुधीर शर्मा से लेकर आया है और सीवान में एक फोन कॉल पर उसे डिलीवरी देनी थी। पुलिस के अनुसार, राजू जिस सुधीर शर्मा का नाम ले रहा है, वह इसके पहले भी फेक करेंसी के केस में जेल जा चुका है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर पेट्रोल पंप के पास से 4लाख 80 हजार के रुपए के साथ नकली नोट के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार राजू का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश कर राजू को रिमांड पर लेगी।

विस्तार

85 हजार रुपए दीजिए और 4.80 लाख रुपए लीजिए! भारतीय नोट का यह रेट चल रहा है सीवान में। कॉल पर डिलिवरी होती है। खपाने वाले 85 हजार देकर 4 लाख 80 हजार रुपए के नकली नोट लेकर मार्केट में खपा देते हैं। यह खुलासा शुक्रवार को तब हुआ, जब नकली नोट को मार्केट में ला रहे गैंग का एक प्यादा पुलिस के हत्थे चढ़ा। सीवान मुफस्सिल पुलिस ने अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से इस युवक को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। युवक दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी बाबूनंद दुबे का पुत्र राजू दुबे है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक गोरियाकोठी से सीवान किसी को नकली नोट बेचने आ रहा है। पुलिस ने उसे 4 लाख 80 हजार रुपए के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक ने कहा कि वह यह जाली नोट गोरियाकोठी के सुधीर शर्मा से लेकर आया है और सीवान में एक फोन कॉल पर उसे डिलीवरी देनी थी। पुलिस के अनुसार, राजू जिस सुधीर शर्मा का नाम ले रहा है, वह इसके पहले भी फेक करेंसी के केस में जेल जा चुका है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर पेट्रोल पंप के पास से 4लाख 80 हजार के रुपए के साथ नकली नोट के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार राजू का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश कर राजू को रिमांड पर लेगी।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here