Home Bihar 7th Junior National Rugby Competition: खिताब पर बिहार की बालिका और बालक टीम का कब्जा

7th Junior National Rugby Competition: खिताब पर बिहार की बालिका और बालक टीम का कब्जा

0
7th Junior National Rugby Competition: खिताब पर बिहार की बालिका और बालक टीम का कब्जा

[ad_1]

पटना. सीनियर महिला वर्ग की टीम के राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद रविवार को हुए 7वें जूनियर रग्बी चैंपियनशिप में बिहार के बालिका और बालक वर्ग ने भी खिताब पर कब्जा जमा लिया. यह प्रतियोगिता 16 से 19 जून 2022 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चली.

तीन दिन तक तक चली 7वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के आखिरी दिन बालक वर्ग के फाइनल मैच में बिहार ने राजस्थान को 17-05 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 15-7 से हराकर कांस्य पदक जीता. दूसरी तरफ, बिहार की बालिका टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 24-07 से हरा कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. जबकि तीसरे स्थान के मुकाबले में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 12-00 से हरा कर कांस्य पदक जीता.

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 22-12 से हरा कर बिहार फाइनल में पहुंचा था. बालिका वर्ग में दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल को 38-00 से हराकर बिहार टीम फाइनल में पहुंची. तीसरे स्थान के मुकाबले में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 12-00 से हरा कर कांस्य पदक जीता. आज समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद थे. इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयूख, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन भी मौजूद थे.

टैग: बिहार के समाचार, खेल समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here