
[ad_1]
विशाल कुमार/ छपरा. नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे सारण वासियों को बेहतर सौगात मिला है. अब लोग हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा ले सकेंगे. जिस फाइल को डाउनलोड करने में वक्त लग जाता था अब वह चंद सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगा. बेहतर नेटवर्क को बहाल करने के लिए छपरा में एयरटेल ने 5G की शुरूआत कर दी है. 5G की शुरूआत हो जाने से छपरा के लोगों को काफी फायदा होगा. खासकर कामकाजी लोगों के साथ-साथ छात्रों के लिए यह सेवा फायदेमंद साबित होगा. 5G सेवा लेने के लिए आपको पुराने एयरटेल सिम को भी चेंज करने की आवश्यकता नहीं है. बस विशेष पैकेज से रिचार्ज कराना होगा. जिसके बाद आपको 5G सुविधा मिलने लगेगी. इस सुविधा को लेने के लिए आपका 5G मोबाइल होना चाहिए.
5G सेवा शुरू होने से ऑनलाइन क्लासेस में अब नहीं आएगी परेशानी
छपरा में एयरटेल कंपनी के द्वारा 5G सेवा शुरू हो जाने के बाद लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इसको लेकर सुनील कुमार ने बताया कि अब पढ़ाई करना आसान हो जाएगा. नेट स्लो चलने की वजह से ऑनलाइन क्लास करने में परेशानी झेलनी पड़ती थी. लेकिन अब हाई स्पीड मिलने की वजह से आसानी से घर बैठे क्लास कर सकते हैं, उन्होंने यह भी बताया कि घर बैठे अपनी परीक्षा और नौकरी की तैयारी ऑनलाइन कर सकते हैं. छपरा में 5G सेवा का उद्घाटन मेयर राखी गुप्ता, उप मेयर रागिनी देवी एवं एयरटेल 5G के जोनल मैनेजर विभूति तिवारी के ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
बैंकिग कार्य के लिए लोगों को अब कतार में घंटों नहीं करना पड़ेगा इंतजार
छपरा में 5G के जोनल मैनेजर विभूति तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र अब आसानी से क्लास ज्वाइन कर सकते हैं. इसके साथ ही व्यापारियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. ऑनलाइन खरीद-बिक्री कर सकते हैं. नेट सर्पिंग भी काफी तेज होगा. इससे बैंकिंग कार्य को लेकर भी लोगों को अब घंटों कतार में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे समय की बचत भी होगी और लोग अपना काम कुछ मिनटों में हीं निपटा लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 27 अप्रैल, 2023, रात 10:12 बजे IST
[ad_2]
Source link