[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
द्वारा प्रकाशित: प्रांजुल श्रीवास्तव
अपडेट किया गया सूर्य, 10 अप्रैल 2022 दोपहर 12:10 बजे IST
सार
पुलिस के मुताबिक, सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, राजद नेता शिवकल्याण भारद्वाज, चंदन कुमार, सचिदानंद सिंह, मनीष कुमार, गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
पुलिस के मुताबिक, सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, राजद नेता शिवकल्याण भारद्वाज, चंदन कुमार, सचिदानंद सिंह, मनीष कुमार, गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी अरविंद के ही वाहन से पुल के सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया था।
क्या है पूरा मामला
बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को चोरी का एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया था। यहां नकली अधिकारी बनकर आए चोरों ने तीन दिन में 60 फीट लंबे और 500 टन वजनी लोहे का पुल ही गायब कर दिया। मजेदार बात यह है कि चोरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से ही पुल कटवाया और गाड़ियों में भरकर उसका लोहा चुरा ले गए। पूरा मामला नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का है। यहां आरा कैनाल नहर पर 1972 के आसपास लोहे का पुल बनाया गया था। इसी पुल को तीन दिन में चोरों ने चालाकी से कटवाया और फिर इसका लोहा ट्रकों में भरकर नौ दो ग्यारह हो गए। इस पुल को कटवाने में बुलडोजर, गैस कटर का भी इस्तेमाल होता रहा।
गांव को लिया झांसे में
चोरों ने इतनी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया कि ग्रामीण से लेकर स्थानीय कर्मचारी तक झांसे में आ गए। वे सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर गांव पहुंचे थे और विभागीय आदेश बताकर पुल को कटवाना शुरू कर दिया। इस तरह लगभग 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा लोहे का पुलिस चोरी हो गया। ग्रामीण कई बार लोहे का पुल हटवाने का आवेदन दे चुके थे। चोरों ने इसी आवेदन का सहारा लिया और ग्रामीणों को इस भरोसे में लिया कि, वे उनके आवेदन के बाद विभागीय आदेश पर पुल हटाने आए हैं।
[ad_2]
Source link