[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छोटी उम्र की बच्चियों को घर से बाहर जाने देना कितना खतरनाक है और 50 साल का आदमी किस हद तक गिर सकता है…यह सीवान में दिख गया। खुद से 43 साल छोटी और मासूम बच्ची को गोदी लेकर वह शख्स एक पुराने घर में चला गया। कपड़े उतार उसे बर्बाद करने वाला ही था कि बच्ची की आवाज किस्मत से किसी ने सुन ली। आसपास के लोग वहां जुटे और कमरा खोला तो सारे दंग रह गए। खास बात यह भी कि शाम की इस घटना के बाद बच्ची के परिजन आवेदन लेकर गोरियाकोठी थाना पहुंचे तो केस दर्ज नहीं हुआ। ‘अमर उजाला’ रिपोर्टर ने थानाध्यक्ष के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन वह बंद मिला।
बच्ची की आवाज सुन पहुंचे लोग, अधेड़ भागा
गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी 7 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी (काल्पनिक नाम) की नानी ने बताया कि उसकी नतनी के साथ उस वक़्त रेप की कोशिश की गई जब वह मुस्तफ़ाबाद से ट्यूशन पढ़कर शाम में घर वापस लौट रही थी। सेराज साबरी नाम का अधेड़ उसे गोद में उठाकर ले गया और एक पुराने घर में रेप की कोशिश करने लगा। बच्ची की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे लोग दौड़े तो देखा कि आरोपी सेराज साबरी बच्ची को दबोचा हुआ है। बच्ची निर्वस्त्र है। गांव वालों को देख कर फरार हो गया। गांव वालों ने बच्ची को घर पहुंचाया। आरोपी के खिलाफ बच्ची की नानी ने थाने में आवेदन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
[ad_2]
Source link