
[ad_1]
Siwan: बिहार सिवान में एक ऐसा अस्पताल शुरू किया गया है, जहां महज 5 रुपये की फीस देकर किसी भी बीमारी का इलाज कराया जा सकता है। यह होम्योपैथिक अस्पताल है। महज पांच रुपये की फीस में शहर के नामी गरामी डॉक्टर मरीज का उपचार करेंगे। इस अस्पताल का शुभारंभ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने जीर्णोद्धार के लिए दिए 5 लाख
होमियोपैथी संघ भवन के जीर्णोद्धार के लिए लिए विधान सभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि होमियोपैथिक काफी पुरानी चिकित्सा पद्धति है। इससे जड़ से बीमारी खत्म होती है। इसके विकास के लिए मैं हमेशा मदद के लिए तैयार हूं।
30 साल बाद संघ भवन में दिखी रौनक
शहर के रामराज्य मोड़ स्थित होमियोपैथिक संघ भवन करीब 30 साल से बंद पड़ा था। हेमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई ने पहल करते हुए इस भवन में नि:शुल्क चिकित्सालय शुरू करने की पहल की। जिसकी सबने सराहना की। संघ के जिला सचिव राजन शाही ने बताया कि होमियोपैथिक संघ भवन में प्रतिदिन चिकित्सक मौजूद रहेंगे। जो मरीजों का निशुल्क उपचार करेंगें। इसके लिए एक बार बस पांच रुपये का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
हैनिमैन साहब की जयंती पर चिकित्सक सम्मनित
होमियोपैथिक के जनक डॉ. हैनिमैन साहब की 268वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह और होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान होमियोपैथी के कई प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। वहीं जिन चिकित्सकों का निधन हो गया है उनके परीजनों को सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. दयानंद सिंह, डॉ. जमालुद्दीन, डॉ प्रेम कुमार सिन्हा, डॉ प्रेम कुमार पाण्डेय, डा राजन शाही, डॉ. आफताब आलम, डॉ. रंजन कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ सत्य नारायण गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, डॉ राजेश रंजन, डॉ. अभिमन्यु कुमार व डॉ संदीप कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link