
[ad_1]

सोमवार को गिरफ्तार किए गए थे यह पांच अपराधी।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फाइनेंस के क्षेत्र की मशहूर कंपनी धनी लोन्स एंड सर्विसेज का पोस्टर और उसपर ब्रांड एम्बेसडर के रूप में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर दिखे। क्लिक करें और नंबर दिखे। नंबर दिखे और कॉल करते हुए पैन, आधार, पासबुक की कॉपी और फोटो देने पर दो घंटे में लोन मिले। ऐसी लुभावनी और सहज प्रक्रिया हो तो फंसना बहुत मुश्किल नहीं। पटना में इस तरह का खेल कर देशभर के सैकड़ों लोगों को फांसते हुए दो करोड़ से ज्यादा का धंधा कर बैठने वाले पांच युवकों की सोमवार को गिरफ्तारी के बाद ‘अमर उजाला’ ने मंगलवार को जानने का प्रयास किया कि धंधा बंद हो गया या चालू है या डरते हुए काम चल रहा है। पड़ताल में सामने आया कि धंधा बंद नहीं हुआ है और न डरते हुए चालू है, बल्कि धड़ल्ले से चल रहा है।
[ad_2]
Source link