Home Bihar 4 दिन में 2 शादी : युवक ने पहले अरेंज फिर लव मैरिज किया, साल भर दोनों अलग रखा; पहली को भनक लगी लगी तो भेजा जेल

4 दिन में 2 शादी : युवक ने पहले अरेंज फिर लव मैरिज किया, साल भर दोनों अलग रखा; पहली को भनक लगी लगी तो भेजा जेल

0
4 दिन में 2 शादी : युवक ने पहले अरेंज फिर लव मैरिज किया, साल भर दोनों अलग रखा; पहली को भनक लगी लगी तो भेजा जेल

[ad_1]

बिहार के समाचार;  मुजफ्फरपुर में युवक ने 4 दिन में दो बार की शादी, लव एंड अरेंज, पहली पत्नी को भेजा जेल

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुजफ्फरपुर से अजीबगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने महज 4 दिन के अंदर दो शादी कर ली। पहला घर वालों की मर्जी से यानी अरेंज मैरिज, दूसरा खुद की पसंद से यानी लव मैरिज। घटना शहर के काजीमोहम्मदपुर थाने इलाके की है। युवक ने एक शादी परिजन के पसंद से तो दूसरी अपनी पसंद से कर ली। फिर दोनों पत्नियों को महज दो किमी की दूरी के आसपास लगभग एक साल तक अलग-अलग रखता था। इस बात की भनक किसी को नहीं लगी थी। यह कहानी है शहर के दामुचक निवासी विकास पासवान की। अब इस शादी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

उसने पिछले साल 25 अप्रैल को सकरा थाना के विद्याझांप की पुष्पा कुमारी से शादी की, मगर विवाह के पूर्व प्रेमिका से संबंध का दबाव भारी पड़ गया। इस कारण अगले चार दिन बाद ही 1 मार्च को प्रेमिका से भी शादी कर ली। प्रेमिका को दामूचक से दो किमी दूर अघोरिया बाजार के आसपास अलग किराए के मकान में रखा।

पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी

इसी बीच पहली पत्नी को कानों-कान सूचना लग गई। उसने काजीमोहम्मदपुर थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवक की पहली पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि पिछले साल 25 अप्रैल को उसकी शादी दामुचक निवासी विकास पासवान के साथ हुई थी। कुछ दिनों बाद मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। पति के व्यवहार पर उसे शक होने लगा। जानकारी मिली कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है। कुछ ही दिनों में मकान बदल लेता था।

एक साल से चल रहा था मोहब्बत

शादी से पहले विकास की लेनिन चौक की एक युवती से उसके दोस्त ने मुलाकात कराई थी। कुछ दिनों में ही प्रेम परवान चढ़ने लगा। इस बीच विकास के घरवालों ने उसकी सादी पुष्पा से करा दी। हालांकि, शादी के बाद भी प्रेमिका से उसने संबंध बनाए रखा। चार दिन बाद उससे भी शादी रचा ली। काम के बहाने निकलकर दूसरी पत्नी के साथ रहता था। केस की आईओ राखी कुमारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here