[ad_1]
पटना. करीब 27 महीनों के बाद पटना का सबसे कुख्यात अपराधी नेताजी उर्फ रवि गुप्ता उर्फ रवि पेशेंट आखिरकार बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. शनिवार को बिहार एसटीएफ की टीम को उस वक्त बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब नेताजी को नालंदा जिले के सोहसराय इलाके से उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया. नेताजी किस कदर कुख्यात अपराधी रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के साथ-साथ इसकी तलाश झारखंड और वेस्ट बंगाल की पुलिस को भी थी.
लगातार सात दिनों तक इनपुट जुटाने के बाद बिहार एसटीएफ की टीम इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो सकी. नेताजी उर्फ रवि पेशेंट 19 अक्टूबर 2019 को पटना सिविल कोर्ट से सिपाही को पिस्टल सटाकर बाउंड्री फांद फरार हो गया था. बिहार एसटीएफ़ एसपी के अनुसार रवि पेशेंट पर पटना में लूट, डकैती और रंगदारी के सात केस दर्ज हैं. इसके अलावा राज्य के दूसरे जिलों और झारखंड के साथ ही पश्चिम बंगाल के कई मामलों में भी वह फरार चल रहा था.
बंगाल के आसनसोल के साउथ बिहार थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान से 1 करोड़ रुपए का जेवरात लूटने के इस आरोपी ने लूट के माल के बंटवारे में झड़प के दौरान झारखंड के धनबाद में अपने ही लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 2022 के जनवरी में बाकरगंज के एसएस ज्वेलरी शॉप में लूट के सबसे बड़े कांड के बाद रवि पेशेंट का नाम एक बार फिर से सामने आया था. पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की थी तब उसे इस बात की जानकारी मिली कि रवि पेशेंट ने अपना हुलिया बदल लिया है.
उसने सर्जिकल सर्जरी कराकर नाक को थोड़ा और मोटा करवा लिया है. अब वह मोटी ग्लास वाला चश्मा भी पहनता है. रवि पेशेंट ने हेयर स्टाइल बदलने के लिए आगे से आधा बिग भी लगा लिया है. पुलिस को उसके हुलिया का पता चल गया था और आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद रवि पेशेंट कानून के शिकंजे में है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link