Home Bihar ’20-25 साल तक भाजपा का बिस्तर गर्म करने वाले अब भय दिखा रहे’, महागठबंधन की महारैली के पहले AIMIM का जोरदार हमला

’20-25 साल तक भाजपा का बिस्तर गर्म करने वाले अब भय दिखा रहे’, महागठबंधन की महारैली के पहले AIMIM का जोरदार हमला

0
’20-25 साल तक भाजपा का बिस्तर गर्म करने वाले अब भय दिखा रहे’, महागठबंधन की महारैली के पहले AIMIM का जोरदार हमला

[ad_1]

Grand Alliance Purnea Rally Politics : महागठबंधन की पूर्णिया रैली से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने नीतीश-तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है। AIMIM ने बाबरी मस्जिद से लेकर तमाम मुद्दों को उठाते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े किए हैं। जाहिर है कि सीमांचल में इस बार का चुनावी खेल दिलचस्प होता दिख रहा है।

owaisi tejashwi
किशनगंज: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया में महारैली होने वाली है। उससे पहले एआईएमआईएम ने महागठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने गुरुवार को कहा कि 20 से 25 वर्षों तक भाजपा का बिस्तर गर्म करने वाले आज भाजपा का भय दिखाकर मुस्लिमों का वोट लेना चाहते हैं। किशनगंज में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विधायक इमान ने कहा कि रैली के जरिए वे लोग हमको ख्वाब दिखा रहे हैं । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब बाबरी मस्जिद टूटी तो कौन लोग कहां थे, जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया तो कौन लोग कहां थे, जब गुजरात जलता था तो कौन लोग कहां थे, और यह लोग फिर इकट्ठा होकर हमारी पार्टी को भाजपा का बी टीम बताएंगे ।

वो 20-25 साल तक बीजेपी का बिस्तर गर्म करते रहे- AIMIM

अख्तरुल इमान ने कहा कि ‘इन नेताओं को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद को आईने में देख लेना चाहिए कल तक भाजपा के साथ कौन था, किसने हमारे पार्टी के 4 विधायकों को तोड़कर सरकार बनाई है। मैंने लगातार सीमांचल के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया है। सीमांचल के एक एक मुद्दा चाहे नदी कटाव का हो या विस्थापित का मुद्दा हो या पलायन या फिर उर्दू शिक्षक का मामला हो या मदरसा एवं अलीगढ़ शाखा के लिए फंड का मामला हो मैंने हर वक्त सदन में इन मुद्दों को उठाने का काम किया।’
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में YR प्लान ऐक्टिव, अमित शाह और तेजस्वी का दौरा इसी के तहत

‘बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुट होने को तैयार ही नहीं’

उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनना चाहिए और भाजपा विरोधियों को एकजुट होना चाहिए, लेकिन विरोधी एकजुट के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का नियत भी साफ नहीं है, हर कोई अपनी अपनी सरदारी के लिए लड़ रहे हैं। सभी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, चाहे नीतीश कुमार हो या ममता बनर्जी या फिर राहुल गांधी। यह लोग बस्ती में लगी आग बुझाना नहीं चाहते केवल अपने पानी से आग बुझा कर खुद की सरदारी पेश करना चाहते हैं। पत्रकारों द्वारा मार्च से पूर्व तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने से संबंधित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बेमेल शादी होती है तो शोहर और बीवी में तकरार होती है, ठीक इसी तरह तेजस्वी यादव की ताजपोशी के बाद भी तकरार तय है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here