Home Bihar 17 करोड़ की जालसाजी करने वाला ‘नटवर लाल’ पटना से गिरफ्तार, 15 हजार लोगों को लगा चुका था चूना

17 करोड़ की जालसाजी करने वाला ‘नटवर लाल’ पटना से गिरफ्तार, 15 हजार लोगों को लगा चुका था चूना

0
17 करोड़ की जालसाजी करने वाला ‘नटवर लाल’ पटना से गिरफ्तार, 15 हजार लोगों को लगा चुका था चूना

[ad_1]

पटना. अरुणाचल प्रदेश और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा जालसाज (Fraud) गिरफ्तार किया गया है जिस पर 17 करोड़ रुपए की जालसाजी (Cheating) का आरोप है. इस शातिर जालसाज का नाम चौधरी ब्रजकिशोर है और वो मूल रूप से नालंदा जिले का निवासी है. चौधरी ब्रजकिशोर अपना नाम और हुलिया बदलकर राजधानी पटना के ही राजा बाजार इलाके में रह रहा था. बुधवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Police) की पुलिस के पटना पहुंचने के बाद की गई कार्रवाई में इस जालसाज को कार की सर्विसिंग करवाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया.

अरुणाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारी की मानें तो इटानगर के बंदरदेवा थाना में इस जालसाज के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि इसने फर्जी तरीके से नेट बैंकिंग कंपनी खोली और 15000 से अधिक लोगों  की गाढ़ी कमाई लेकर वहां से फरार हो गया. इसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस ने अपनी राह बदल कर जाल बिछा रखा था.

बुधवार को सूचना पुख्ता होते ही पुलिस ने इस शातिर को गिरफ्तार कर लिया. अरुणाचल प्रदेश  पुलिस द्वारा की गई इस गिरफ्तारी के बाद से कई मामलों का उद्भेदन संभव है. फिलहाल पुलिस इस जालसाज को अरुणाचल प्रदेश के लिए लेकर रवाना हो गई है. पिछले दिनों पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने 10 करोड़ का फर्जीवाड़ा कर अपनी कंपनी से फरार होने वाले एक अधिकारी को गिरफ्तार किया था और उसके बाद पटना पुलिस की जालसाजी के मामले में यह दूसरी कामयाबी है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार, पटना समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here